बड़ी खबर

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री और पहलगाम में 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया


श्रीनगर । श्रीनगर में (In Srinagar) न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शून्य से 2.1 डिग्री (Minus 2.1 Degrees) और पहलगाम में (In Pahalgam) 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे (Minus 3.4 Degrees Celsius) दर्ज किया गया (Were Recorded) । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है।


मौसम कार्यालय ने कहा कि मौसम की इस अवधि के दौरान श्रीनगर में तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। हालांकि, अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक था, जो आज 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में धूप खिली, हल्के कोहरे ने रविवार को डल झील, बुलेवार्ड रोड और शहर के आसपास के अन्य हिस्सों को धुंध से ढंक लिया।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पर्यटक स्थल में तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। कश्मीर घाटी में जहां जमकर बर्फबारी हो रही है, वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले दो सप्ताह यानी आठ दिसंबर तक बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इन दो राज्यों में सामान्य से कम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि मंगलवार तक छिटपुट या हल्की बारिश की संभावना है।

Share:

Next Post

भारत गौरव ट्रेन परियोजना के तहत भारतीय रेलवे शुरू करेगा जगन्नाथ एक्सप्रेस

Sun Nov 27 , 2022
भुवनेश्वर । भारतीय रेलवे (Indian Railways) अगली रथ यात्रा से पहले (Before the Next Rath Yatra) भारत गौरव ट्रेन परियोजना के तहत (Under Bharat Gaurav Train Project) जगन्नाथ एक्सप्रेस (Jagannath Express) शुरु करेगा (To Start) । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि अब जगन्नाथ संस्कृति, खान-पान और भाषा को बढ़ावा […]