बड़ी खबर व्‍यापार

आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अबतक 7.41 करोड़ रिटर्न दाखिल

नई दिल्ली (New Delhi)। आकलन वर्ष 2023-24 (Assessment year 2023-24) के लिए अबतक 7.41 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (7.41 crore income tax returns (ITR) filed) किए जा चुके हैं। इनमें से 53 लाख लोगों ने पहली बार आईटीआर दाखिल किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी है।


वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने गुरुवार को सीबीडीटी के जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि व्यक्तिगत करदाताओं के आयकर रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा आकलन वर्ष 2021-22 में बढ़कर 6.37 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आयकर विभाग ने बताया कि यह आंकड़ा आकलन वर्ष 2013-14 के 3.36 करोड़ से बढ़कर आकलन वर्ष 2021-22 में 6.37 करोड़ हो गई है। यह कुल मिलाकर 90 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

सीबीडीटी ने कहा कि पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच इनकम वाले व्यक्तिगत करदाताओं के आयकर रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा आकलन 2013-14 से आकलन वर्ष 2021-22 के बीच 295 फीसदी बढ़ गया। इसी तरह 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच आय वाले व्यक्तियों के रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा 291 फीसदी बढ़ा है।

सीबीडीटी ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में करदाताओं के अनुपालन में आसानी और पारदर्शी कर प्रशासन सुनिश्चित करने के गए उपायों से न सिर्फ करदाता अनुपालन में वृद्धि हुई है, बल्कि इससे प्रत्यक्ष कर संग्रह के साथ ही करदाता आधार भी बढ़ा है।

Share:

Next Post

मप्र विस चुनावः कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा भाजपा में शामिल

Fri Oct 27 , 2023
– कांग्रेस के कई पदाधिकारी सहित 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री (State General Secretary of Congress) और होशंगाबाद की पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा (Former MLA Savita Diwan Sharma) गुरुवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गईं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमर (Narendra […]