भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एनडीआरएफ ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

भोपाल। 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के उप महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह के आदेशानुसार भोपाल टीम के द्वारा कोरोना के सुरक्षा उपायों के बारे में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, जैसे कि मास्क पहनना हाथ धोने के तरीके, सामाजिक दूरी और कोरोना से बचाव और साथ ही साथ शपथ भी दिलायी जा रही हैं। अभियान के दौरान जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं,घर से बाहर जाने पर मास्क लगाकर ही जाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोना, साथ साथ ये भी बताया जा रहा हैं की जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोई लापरवाही ना करें। जिससे कि आपका परिवार सुरक्षित रहे और स्वयं आप सुरक्षित रहें। जब आप सब सुरक्षित रहेंगे तभी देश सुरक्षित रहेगा हम सब अपनी जिम्मेदारी को निभाए इस विश्वव्यापी महामारी के तनाव भरे माहौल में तनाव को दूर करने के उपाय बताए गए एव। जरूरत मंद लोगों को मास्क ओर सनिटीजेर का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल के कई जगहों में चलाया गया। जैसे – चीचली छपरी झागरिया अनवाला बिलकिसगंज आदि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं लोगों को करोना से बचने की शपथ दिलाई गई। जिसमें कुल मिला कर 250 – 300 लोग लाभान्वित हुए। टीम में उपस्थित इंस्पेक्टर राम कुमार मालवी, सहायक उप निरीक्षक रेडियो ऑपरेटर माशा राम संतोष कुमार अवध किशोर धर्म सिंह लोग मौजूद रहे ।

Share:

Next Post

पाक ने कबूला, अब कांग्रेस भी मांगे माफीः प्रकाश जावड़ेकर

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के पिछले साल पुलवामा हमले में अपने देश की भूमिका स्वीकार करने के एक दिन बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। इससे पहले पाकिस्ताने के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने संसद […]