बड़ी खबर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोल बांध के जलाशय में नाव में फंसे 10 लोगों को बचाया एनडीआरएफ ने


शिमला । नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने सोमवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में (In Himachal Pradesh’s Mandi District) कोल बांध के जलाशय में (In the Reservoir of Kol Dam) नाव में फंसे (Stranded in A Boat) 10 लोगों (10 People) को बचाया गया (Rescued) । जल स्तर बढ़ने के चलते उनकी नाव बांध के जलाशय में फंस गई थी।


14वें एनडीआरएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”14वीं एनडीआरएफ टीम ने संतोष एसी/जीडी की देखरेख में घटना स्थल से 02.50 बजे कोल बांध में फंसे 10 लोगों को बचाया।” बचाए गए 10 लोगों में पांच वन अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हैं। लगातार बारिश के बाद अचानक बढ़े जल स्तर से वे अनजान थे।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश में आई प्राकृतिक त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिवारजनों के साथ मुलाक़ात भी की और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा भी की। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण आई तबाही का जायजा लेने और स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी देवभूमि हिमाचल प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा और त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। यहाँ की स्थिति देख कर मेरा हृदय व्यथित और विह्वल है।

हमने मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा। केंद्र सरकार हर पहलू पर हिमाचल प्रदेश की मदद करेगी और अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे स्वयं मुझसे भी बात कर सकते हैं। केंद्र सरकार सड़क, पुनर्वास, भवन पुनर्निर्माण और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेगी।

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिलीफ मैनुअल के फंड के बारे में भी हम से चर्चा की है और इस फंड में भी हम किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। हम बार-बार एक ही चीज कह रहे हैं कि “आप हमें समस्या बताएं काम हम करेंगे, आप मदद मांगों केंद्र देगा, आप पैसा मांगों केंद्र देगा।” भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक प्रदेश को एसडीआरएफ फंड के तहत 622 करोड़ रुपये का फंड आया है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को लगभग 2700 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं। नेशनल हाइवे के साथ-साथ स्टेट हाइवे को भी दुरुस्त करने के लिए भी केंद्र सरकार सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

एसडीआरएफ की 20 टीमें, आईटीबीपी की दो टीमें, 3 हेलीकॉप्टर फ़ोर्स हिमाचल के राहत कार्य में सहयोग दे रही हैं। हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया गया है। नड्डा ने कहा कि कल हमारी दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के साथ बैठक भी हुई है और उसमें हिमाचल प्रदेश को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है, जो कि कल हिमाचल प्रदेश के खाते में पहुंच जाएगी।

Share:

Next Post

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में युवक ने फेंका जूता

Mon Aug 21 , 2023
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में (In Lucknow Uttar Pradesh) सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में (In Indira Gandhi Foundation) सपा के महासम्मेलन में (In the General Conference of SP) भाग लेने पहुंचे (Came to Attend) राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर एक युवक (A Young Man) ने […]