भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में सिर्फ दो माह में बदल दिए पौने दो सौ आईएएस

भोपाल। प्रदेश की राजनीति में तबादला बड़ा मुद्दा रहा है। इस बीच मप्र की नई सरकार ने 2 महीने के भीतर एक-एक करके 177 आईएएस अफसर (IAS officer) बदल डाले हैं। आईएएस (IAS) की पद कम सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 384 आईएएस अफसर (IAS officer) हैं, जिनमें से दो दर्जन से अधिक अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। बदले गए अफसरों की संख्या कुल आईएएस की आधी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने थोकबंद आदेश जारी नहीं करते हुए टुकड़ों में 29 आदेश निकाले। ज्यादातर तबादले मंत्रालय या विभागाध्यक्ष स्तर पर हुए हैं। जिलों में सिर्फ 12 कलेक्टर बदले गए हैं। खास बात यह है कि इन तबादलों में मुख्य सचिव वीरा राणा भी शामिल है।

Share:

Next Post

परिवार के साथ जाने लायक नहीं बची सराफा चौपाटी... व्यापारियों के साथ अब रहवासियों ने भी शिफ्टिंग के लिए खोल दिया मोर्चा, किराए की कमाई से भी की तौबा

Wed Feb 21 , 2024
परम्परागत व्यंजनों के बजाय फास्ट फूड की दुकानें ही बढ़ गईं अधिक, गुणवत्ता में भी गिरावट और दाम भी मनमाने कर रहे हैं वसूल इंदौर। सराफाचौपाटी को शिफ्ट करने की मांग तेज हो गई है, क्योंकि बीते वर्षों में इस चौपाटी का मूल स्वरूप ही पूरी तरह से चौपट हो गया और अब यह परिवार […]