भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

छात्रों को भारी पड़ सकती है स्कूलों की लापरवाही

  • स्कूलों ने अभी तक इंटरनल असेसमेंट के माक्र्स बोर्ड को नहीं भेजे

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित करने के लिए तैयार है। लेकिन एमपी बोर्ड से संबद्ध कुछ स्कूलों की लापरवाही की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो एमपी बोर्ड रिजल्ट परीक्षा होने के 40 दिन बाद जारी कर दिए जाते हैं। एमपी बोर्ड ने स्कूलों को 30 मार्च 2022 तक इंटरनल और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए कहा था। लेकिन कुछ स्कूलों ने अभी तक स्टूडेंट्स के माक्र्स बोर्ड को नहीं भेजे हैं। अब उन्हें नई तारीख 10 अप्रैल असाइन की गई थी, जो समाप्त हो गई है। बोर्ड स्कूलों के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से काफी नाराज है और उनकी यह लापरवाही स्टूडेंट्स के भविष्य पर भारी पड़ सकती है।


फेल भी हो सकते हैं छात्र
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये सभी काफी समय से अपना रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एमपी बोर्ड ने अब तक रिजल्ट के संबंध में कोई ऑफिशियल नोटिस साझा नहीं किया है। एमपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने अगर समय पर स्टूडेंट्स के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल एग्जाम के माक्र्स बोर्ड को नहीं भेजे तो वहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स को फेल भी घोषित किया जा सकता है। अभी तक संभावना जताई जा रही है कि एमपी बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल 2022 के बाद किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं।

Share:

Next Post

केन-बेतवा लिंक परियोजना अथॉरिटी ने मप्र को दिए 4400 करोड़

Mon Apr 11 , 2022
केन-बेतवा लिंक परियोजना के विस्थापन के लिए जमीन संबंधी समस्याएं सुलझाने की कवायद शुरू प्रभावित गांवों के लोगों का 1114 करोड़ से होगा विस्थापन भोपाल। केन बेतवा लिंक परियोजना के विस्थापितों को सही मुआवजा मिले, इसके लिए राजस्व रिकॉर्ड सुधार और अपडेट करने की कवायद शुरू की गई है। राजस्व विभाग फिलहाल छतरपुर जिले से […]