उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लापरवाही… स्टेशन की बेग स्केनर मशीन बंद, मेटल डिटेक्टर गेट भी खराब

  • कोरोना के मामले बढऩे के बाद बाहर से आ रहे यात्रियों की आरटीपीसीआर जाँच भी नहीं हो रही

उज्जैन। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन परिसर में लापरवाही बढ़ते जा रही है। यहाँ लगी बेग स्केनर मशीन बंद पड़ी है और मुख्य प्रवेश और निर्गम द्वार पर लगे मेटर डिटेक्टर भी खराब हो गए हैं। इसके कारण स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों तथा उनके सामान की जाँच नहीं हो पा रही है। कोरोना की चौथी लहर शुरु आते ही पिछले महीने स्टेशन परिसर में बाहर से आ रहे यात्रियों की आरटीपीसीआर जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई थी। लगभग एक हफ्ते स्टेशन पर यात्रियों की टेस्टिंग चली थी। उसके बाद से यह जाँच बंद कर दी गई। इधर जून महीना शुरु होते ही शहर में फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। इसके बावजूद स्टेशन पर फिर से बाहर से आ रहे यात्रियों की जाँच नहीं की जा रही।


इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से पिछले साल मुख्य प्रवेश द्वार पर बेग स्केनर मशीन लगाई गई थी। यह मशीन भी अब अधिकांश समय बंद रहती है। प्रवेश और निर्गम द्वार पर ही यात्रियों की जाँच के लिए मेटर डिटेक्टर मशीनें भी लगी हुई हैं। यह मशीनें भी पिछले एक साल से काम नहीं कर रही है। इधर कोरोना के प्रतिबंध हटने के बाद से ही उज्जैन स्टेशन पर फिर से 62 ट्रेनों का प्रतिदिन संचालन शुरु हो गया था। इन ट्रेनों के जरिये अब स्टेशन पर रोजाना 40 से 50 हजार यात्री आवाजाही कर रहे हैं। इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों की आवाजाही के बावजूद सुरक्षा के लिहाज से बेग स्केनर मशीन और मेटल डिटेक्टर का उपयोग नहीं हो पा रहा।

Share:

Next Post

61 दिन में 53 करोड़ से ज्यादा की हो गई रजिस्ट्रियाँ

Tue Jun 7 , 2022
रियल एस्टेट कारोबार पर असर नहीं… औसतन प्रतिदिन 180 से अधिक दस्तावेजों का रजिस्ट्रार कार्यालय में हो रहा पंजीयन उज्जैन। प्रापर्टी की नई गाईड लाईन जारी होने तथा कई क्षेत्रों में प्रापर्टी की गाईड लाईन बढऩे के बावजूद रियल एस्टेट सेक्टर के कारोबार पर इसका उज्जैन में असर नहीं पड़ा है। यही कारण है कि […]