भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नए कृषि विधेयक किसानों की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलेंगे

  • कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं कृषक संगोष्ठी में कृषि मंत्री बोले

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नए कृषि विधेयक किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये मील के पत्थर साबित होंगे। वे होशंगाबाद जिले के गोविंद नगर में भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक-न्यास और कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं कृषक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री पटेल ने कृषि को आधुनिक बनाने में कृषि वैज्ञानिकों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम से आज देश और प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने इस प्रकार की संगोष्ठियों के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खेती-किसानी को उन्नत बनाने के साथ ही किसानों को अधिकतम उत्पादन करने में आवश्यक मदद प्राप्त होती है। लाभ की खेती के लिये इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाना बेहद आवश्यक है। मंत्री श्री पटेल ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये नवीन कृषि विधेयक लाये गये हैं। इन विधेयकों का भविष्य में बहुत सकारात्मक परिणाम निकलेगा और किसानों की आर्थिक समृद्धि के नये द्वार खुलेंगे।
कृषक संगोष्ठी में विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, चिचोट कृषि वैदिक विद्यापीठम् के प्रभारी निरंजन शर्मा, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रदीप कुमार बिसेन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् अटारी जोन 9 जबलपुर के निदेशक डॉ. श्याम रंजन सिंह, निखिलेश महेश्वरी और सुजीत शर्मा भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री योजना के आवास बनाने के लिए शासकीय भूमि को किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

Sun Dec 27 , 2020
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश भोपाल। मध्यप्रदेश में अब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासकीय भूमि का अभिग्रहण किया जाएगा। शासकीय भूमि के अभिग्रहण के लिए सरकारी जमीन में किए गए कब्जों पर अतिक्रमण किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को नगर निगम भोपाल […]