देश

मुंबई में बढ़े कोरोना के नए केस, 24 फरवरी के बाद मिले सबसे ज्यादा मरीज

मुंबई । मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को एक दिन में 119 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, इस दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.66 दर्ज की गई है. मुंबई में अभी 642 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 7035 लोगों के कोरोना टेस्ट (corona test) कराए गए हैं.


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 188 मामले सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा शून्य है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे राज्य में वर्तमान में 1,049 सक्रिय मामले हैं.

यह लगातार दूसरा दिन है जब देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों को तीन अंकों में देखा गया है. मंगलवार को 100 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में मामलों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है.

पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 3, 205 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,88,118 हो गई. वहीं, 31 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19, 509 हो गई है.

Share:

Next Post

जून में 0.25 फीसदी बढ़ सकती है रेपो रेट, पेट्रोल-डीजल समेत खाने-पीने की चीजें होगी महंगी

Thu May 5 , 2022
नई दिल्ली। महंगाई (Dearness) काबू में करने के लिए रेपो दर अचानक बढ़ाने के बाद आरबीआई अगले महीने यानी जून में झटका देने की तैयारी में है। जानकारों का कहना है, केंद्रीय बैंक जून में भी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) रेपो दर में 25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) की बढ़ोतरी कर सकती है। आरबीआई गवर्नर […]