टेक्‍नोलॉजी

आ गई नई डस्टर, डिजाइन-फीचर्स और इंजन मिल रहा एकदम धांसू

नई दिल्ली: डस्टर, रेनो की काफी पॉपुलर कार है. इसने हाल में नए अवतार में यूरोपियन मार्केट में एंट्री की है. नई जनरेशन की डस्टर बिलकुल नए डिजाइन, शानदार इंटीरियर, बेहतर फीचर्स और अपग्रेडेड इंजन के साथ आएगी. नई डस्टर को रेनो-निसान के CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

नई डस्टर को मॉडर्न स्टाइल के साथ अपडेट किया गया है हालांकि ये पुरानी रेनो डस्टर का स्टाइल बरकरार रखे हुए है. नया मॉडल पुराने मॉडल से थोड़ा लंबा होगा और ये थोड़ा स्पोर्टी भी है. बता दें रेनो की तरह निसान भी डस्टर का अपना वर्जन लाएगी, जिसे भारत समेत दूसरे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा.

नई रेनो डस्टर का डिजाइन
नई कार का फ्रंट काफी भड़कीला है. इसमें Y-शेप की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम एलिमेंट्स और डस्टर का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है. कार के पिछले हिस्से में भी Y-शेप के LED DRL दिए गए हैं. कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन बंपर और इंटीग्रेटेड ब्रेक लाईट भी दी गई है. नई डस्टर में 472 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसके रूफ रैक में 80 किलोग्राम तक का सामान रखा जा सकता है.


साइज की बात करें तो ये कार 4343mm लंबी, 1656mm ऊंची है, साथ ही इसका व्हीलबेस 2657 mm का है. पुराने मॉडल के मुकाबले ये कार हल्की बड़ी है. नई SUV का इंटीरियर पूरी तरह से अपडेट किया गया है. इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बेस मॉडल में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

नई रेनो डस्टर का इंजन
नई डस्टर में 1.6 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है. इसका पावर आउटपुट 140bhp होगा. कार में 1.2kWh का बैटरी पैक और हाइब्रिड सिस्टम के साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिल रहा है. इसके अलावा कार को 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जो 130 bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा. ये कार 5 ड्राइविंग मोड्स- ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ रॉड और इको के साथ आती है.

Share:

Next Post

अभी दो दिन और रहेगी बारिश यलो अलर्ट जारी रहेगा

Thu Nov 30 , 2023
ठंड के साथ वर्षा के मौसम का भी अहसास आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अगले कुछ दिन बिगड़ा रहेगा मौसम दिन का पारा 2 डिग्री नीचे आया, रात का 2.1 डिग्री ऊपर उज्जैन। उज्जैन सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम अभी कुछ दिन बिगड़ा ही रहेगा। मौसम विभाग […]