उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अप्रैल 2024 से लागू हो सकता है बिजली का नया टैरिफ, 31 जनवरी को जनसुनवाई

  • साल 2023 में 1.65 फीसदी महंगी हुई थी बिजली

उज्जैन। अप्रैल 2024 से शहर के लोगों को बिजली महंगी मिल सकती है। नियामक आयोग ने इसके लिए जनसुनवाई बुलाई हैं। इसके बाद ही बिजली का नया टैरिफ प्लान लागू होगा। राहत की बात यह है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिजली दरों में मामूली वृद्धि होने की संभावना है।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों ने 2046 करोड़ रुपये की भरपाई के लिए बिजली दरें बढ़ाने की अनुमति आयोग से मांगी है। आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस टैरिफ पर दावे-आपत्तियां बुलाकर 29 जनवरी को जबलपुर, 30 जनवरी को भोपाल और 31 जनवरी को इंदौर में जनसुनवाई करेगा। इसके बाद ही बिजली दरें बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश नियामक आयोग ने मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की सौंपी टैरिफ पिटीशन स्वीकार कर ली है। इसमें घरेलू श्रेणी का 300 यूनिट के ऊपर वाला टैरिफ स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। इसकी जगह 151-300 यूनिट टैरिफ को 151 यूनिट से ऊपर प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा दस अन्य संशोधन किए गए हैं।

Share:

Next Post

वाहनों के पहिए थमे, ड्रायवरों ने निकाली रैली, हाइवे पर चक्काजाम की कोशिश

Tue Jan 2 , 2024
नागदा। साल के पहले दिन हुए ड्रायवरों के प्रदर्शन के कारण टैक्सी, बस, ट्रक, लोडिंग, टेंपो बंद रहे जिससे माल परिवहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी व्यवस्थाएं चरमरा गई। उद्योगों से माल लोड नहीं हो पाया तो दुकानों पर माल की सप्लाय रुक गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी संख्या में ट्रक खड़े कर दिए गए। […]