आचंलिक

वाहनों के पहिए थमे, ड्रायवरों ने निकाली रैली, हाइवे पर चक्काजाम की कोशिश

नागदा। साल के पहले दिन हुए ड्रायवरों के प्रदर्शन के कारण टैक्सी, बस, ट्रक, लोडिंग, टेंपो बंद रहे जिससे माल परिवहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी व्यवस्थाएं चरमरा गई। उद्योगों से माल लोड नहीं हो पाया तो दुकानों पर माल की सप्लाय रुक गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी संख्या में ट्रक खड़े कर दिए गए। वाहनों के पहिए थमने से ईंधन की व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। 3 जनवरी तक हड़ताल चलने की खबर है और पंप संचालकों के पास दो ही दिन का स्टाक है। ऐसे में हडताल जारी रहेगी और नागदा में भी ईंधन की किल्लत बढ़ सकती है।


नागदा के लगभग 200 से ज्यादा टैक्सी, ट्रक, टेंपो, बस ड्रायवर हड़ताल पर रहे। सरकार के कानून को काला बताकर ड्रायवरों ने स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन का आगाज कर दिया। बैनर की अगुवाई में ड्रायवरों ने नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल से एसडीएम कार्यालय तक हाथों में तिरंगा थामे नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। फिर दोपहर करीब 1.30 बजे बायपास महिदपुर रोड चौराहा पर ड्रायवरों ने चक्काजाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण ज्यादा देर तक जाम नहीं लगा। फिर सभी ड्रायवर गोल्डन केमिकल चौराहा पहुँच गए। यहाँ भी फोर्स तैनात होने से ड्रायवर अपनी मंशा पूरी करने में नाकाम रहे। पंप पर ईंधन की किल्लत शुरू कानून के विरोध में ड्रायवर एक हो गए है। यही वजह है कि ऑर्डर के मुताबिक यार्ड से आने वाला ईंधन नहीं हो पाया है जिससे अब पंप पर ईंधन की किल्लत श्ुारू होने लग गई है। पंप संचालकों के मानना है कि उनके पास अब लगभग 2 ही दिन का ईंधन बचा है। इधर चार पहिया वाहनों के पहिए थम जाने से ईंधन की प्रतिदिन की खपत लगभग 4 हजार लीटर से घटकर 2 हजार लीटर के करीब ही रह गई है, वहीं पेट्रोल की खपत बढ़ गई है। ईंधन की किल्लत के डर से वाहन चालक अपनी गाडिय़ों के टैंक फूल करवा रहे हैं।

ड्राइवरों की हड़ताल, यात्री हुए परेशान
खेड़ाखजूरिया। केंद्र सरकार ने हिट एंड रन मामले नए कानून बनाया है। इस कानून के तहत एक्सीडेंट करने पर ड्राइवर को 7 साल की सजा और लाखों रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसके विरोध में ट्रांसपोर्टरों सहित बस ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है। ड्राइवरों की हड़ताल के चलते सड़कें सुनसान रही। सड़कों पर न तो बसे चली और ना ही ट्रक सहित बड़े वाहन चले। बसों के न चलने से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय बस स्टैंड पर यात्रीगण मोटरसायकिलों, कारों सहित अन्य वाहनों पर हाथ देते हुए अपने निर्धारित स्थान पर छोडऩे की गुहार लगाते दिखाई दिए। ड्राइवरों की हड़ताल के चलते नए साल का पहला दिन यात्रियों के लिए परेशानियों भरा निकाला।

Share:

Next Post

ड्रायवर कल्याण संघ ने काले कानून को लेकर हड़ताल कर ज्ञापन दिया

Tue Jan 2 , 2024
महिदपुर। ड्रायवर कल्याण संघ भारत शाखा महिदपुर द्वारा 1 जनवरी से 3 जनवरी तक स्वेच्छिक हड़ताल कर दी है। केन्द्र सरकार द्वारा कानून बनाकर ड्रायवर पर 10 साल की सजा एवं 5 लाख रुपये जुर्माने का कानून लागू किया गया है। उसके विरोध में 1 जनवरी से तीन दिवस की हड़ताल कर दी है। ड्रायवर […]