इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

नई सौगात, बड़वानी से केवडिय़ा तक चलेगा क्रूज

– पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नर्मदा में पर्यटन विभाग चलाएगा क्रूज
– 135 किलोमीटर के रूट पर रास्ते में पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाने की तैयारी
– पहली इंटरनेशनल क्रूज कांफ्रेंस में दो अन्य जगह के लिए भी कंपनियों ने दिखाई रूचि
इंदौर।  मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) प्रदेशभर की जल संरचनाओं में पर्यटन (Tourism) और एडवेंचर (Adventure) को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। बोर्ड अब ऐसी ही जल संरचनाओं में क्रूज (Cruise) का संचालन कर पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। बड़वानी ( Barwani) से केवडिय़ा (Kevadia) (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) तक एक कंपनी रूट का सर्वे पूरा कर चुकी है, तो एक कंपनी का सर्वे जून तक हो जाएगा। कंपनी ने अपनी पहली रिपोर्ट बोर्ड को सौंप भी दी है।


मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड हाल ही में मुंबई में हुई पहली इंटरनेशनल क्रूज (Cruise)  कांफ्रेस में भी शामिल होकर आया है, जिसके बाद प्रदेश की दो और जल संरचनाओं में क्रूज चलाने को लेकर दो कंपनी रूचि दिखा चुकी है। बड़वानी से केवडिय़ा के अलावा मप्र पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) तवा डेम से मढ़ई तक (जेनवा और तवा नदी का बैक वॉटर) और बरगी से मंडला में सहस्त्र धारा (80 किलोमीटर) में भी क्रूज का संचालन करना चाहता है। इन दोनों रूट पर पहले भी पर्यटन विभाग (Tourism Department) छोटे क्रूज (Cruise)  चला चुका है। मुंबई में हुई कांफ्रेंस में इन दोनों जगह को लेकर आई विभिन्न कंपनी के सामने प्रजेंटेशन भी दिया जा चुका है। इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में लक्झरी क्रूज (Cruise)  का संचालन करने वाली यूरोप, भारत, सऊदी अरब सहित अनेक देशों की कंपनियां आई थीं।


चट्टानें बनी रोड़ा
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केवडिय़ा वाले रूट पर एक कंपनी सर्वे कर रही है और एक कंपनी इस रूट का सर्वे कर चुकी है। पहले सोचा गया था कि ओंकारेश्वर और महेश्वर से भी क्रूज (Cruise)  चलाया जा सकता है, लेकिन कंपनी के सर्वे में सामने आया कि यहां पानी स्थिर नहीं है और इस रूट की सबसे बड़ी समस्या चट्टानें हैं, जो क्रूज (Cruise)  संचालन के लिए सही नहीं है। बड़वानी से केवडिय़ा तक (135 किलोमीटर रूट, नर्मदा नदी) पानी के साथ ही चट्टानों की कोई समस्या नहीं है, जिसके बाद इस रूट पर ही क्रूज चलाने को लेकर लगभग बात तय की जा रही है। अब तक मिली सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस रूट पर बड़े क्रूज का संचालन भी आसानी से हो सकता है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर इसे जल्द शुरू करने की कोशिश में है। इसके लिए ली जाने वाली विभिन्न अनुमतियों के लिए भी प्रयास तेज किए जा रहे हैं।


रूट के रास्ते में पर्यटकों के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) की ओर से कांफ्रेंस का प्रतिनिधित्व करने गए एडवेंचर एंड वॉटर टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर उमाकांत चौधरी ने बताया कि जिन दो रूट पर दो एजेंसी ने रूचि दिखाई है, उन पर जल्द ही सर्वे काम शुरू होने की संभावना है। बड़वानी ( Barwani)  से केवडिय़ा (Kevadia) तक क्रूज (Cruise)  रूट पर हम पर्यटकों के लिए बीच में कुछ अन्य एक्टिविटी भी करवाने की तैयारी हैं, ताकि वॉटर एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिल सके। रूट पर कुछ निर्माण कार्य भी करने की योजना विभाग बना रहा है।

Share:

Next Post

जेल में सिद्धू की पहली रात करवटें बदलते गुजरी, खाना भी नहीं खाया, जानें सब

Sat May 21 , 2022
पटियाला: 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू को पटियाला जेल के वार्ड नंबर 10 में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेल में सिद्धू की पहली रात करवटें […]