इंदौर न्यूज़ (Indore News)

400 करोड़ का नया Investment आया पीथमपुर में


हैटिच इंडिया अपना दूसरा संयंत्र भी करेगी शुरू, तो स्टेयरिंग गेयर का भी उत्पादन होगा
इन्दौर। कोरोना संक्रमण के बावजूद पीथमपुर में अच्छा-खासा निवेश आ रहा है। लगातार जमीनों की मांग बढ़ रही है। वहीं खंडवा रोड पर नया आईटी कॉम्प्लेक्स भी निर्मित करने का निर्णय लिया गया है। अभी 400 करोड़ से अधिक का निवेश जर्मन की कम्पनियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें हैटिच इंडिया अपने सेकंड फेज के निवेश पर 280 करोड़ खर्च करेगी, तो जेड एफ स्टेयरिंग गेयर इंडिया लि. 128 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इन दोनों प्रोजेक्टों से साढ़े 700 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार भी हासिल होगा।
एमपी एसआईडीसी के प्रबंध निदेशक रोहन सक्सेना के मुताबिक पीथमपुर में लगातार कई कम्पनियां निवेश के लिए आ रही है। वहीं कई मौजूदा कम्पनियों द्वारा अपने अगले चरण के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। पीथमपुर सेक्टर 4 और 5 के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसमें निजी जमीन मालिकों को 10 प्रतिशत राशि नकद मुआवजे के रूप में और शेष जमीन अनुबंध पर उपलब्ध करवाई जाएगी। 96 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मुआवजे के लिए प्राप्त भी हो गई है, जिसे जमीन मालिकों को वितरित किया जा रहा है। वहीं अभी कल भोपाल में प्रदेश में नवीन निवेश को आकर्षित करने के लिये औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंत्रालय भोपाल में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बैठक में उद्योगपतियों ने प्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति की सराहना करते हुए प्रदेश में निवेश के प्रति रूचि दिखाई तथा कहा कि वे प्रदेश में उद्योग स्थापित करेंगे। बैठक में मेसर्स हैटिच इंडिया कंपनी ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में लगभग 280 करोड़ के स्थायी पूंजी निवेश से फर्नीचर फिटिंग निर्माण प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया, वहीं जेड.एफ. स्टेयरिंग गेयर इंडिया लिमिटेड ने भी औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में ही लगभग 128 करोड़ रूपये के स्थायी पूंजी निवेश से ऑटो कंपनी निर्माण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया। इन दोनों प्रोजेक्टस् से प्रदेश के लगभग 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होगा। बैठक में बताया गया कि मेसर्स हैटिच कंपनी एक जर्मन बेस कंपनी है तथा वैश्विक बाजार में अपनी उत्पादन लागत तथा उच्च तकनीक के कारण पहचानी जाती है। जर्मन मूल की इस कंपनी की यूरोप, अमेरिका एवं एशिया में 22 उत्पादन इकाईयां स्थापित हैं। भारत में कंपनी द्वारा मेसर्स एडवेंटिज ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रम बनाते हुए मैसर्स हैटिच इंडिया प्राईवेट लि. कंपनी के रूप में कार्य किया जा रहा है।

Share:

Next Post

विपक्षी दलों के गठबंधन ने कहा- 31 दिसंबर तक सभी सांसद-विधायक देंगे इस्तीफा

Wed Dec 9 , 2020
लाहौर। पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने इमरान खान सरकार पर दबाव बढ़ा दिया। रहमान ने सभी विपक्षी सांसदों और विधायकों से कहा है कि वे 31 दिसंबर तक अपने इस्तीफे अपने-अपने पार्टी प्रमुख को सौंप दें। गठबंधन में कुल 11 दल शामिल हैं। मौलाना ने साफ […]