इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल मनेगी धूप दशमी, मंदिरों में अनुष्ठान जारी

इंदौर।  पर्यूषण (Paryushan) के तहत दिगम्बर जैन समाज (Digambar Jain Samaj) कल धूप दशमी (Dhoop Dashami) महापर्व मनाएगा, इसको लेकर मंदिरों (Temples) में खासी तैयारियां की जा रही है।


शहर के 25 से अधिक बड़े जैन मंदिरों, जिनालयों (Jinalayas) और स्थानकों में कल सुबह से धूप दशमी का उल्लास छाएगा। जैन समाजजन अपने परिवारों के साथ मंदिरों में दर्शनों का क्रम शुरु करेंगे और श्रद्धा से धूप चढ़ाएंगे। वहीं मंदिरों में पर्यूषण पर्व (Paryushan festival) को लेकर अनुष्ठान और जप-तप जारी है। वहीं साधना नगर (Sadhna Nagar) स्थित माँ पद्मावती धाम में पहली बार कचनेर जी के दर्शन होंगे। तेजकुमार सेठी, अतुल पाटोदी ने बताया कि धाम पर कल मंडल द्वारा आकर्षक ऐनीमेटेड झांकी का निर्माण किया जा रहा है। एनीमेशन आर्टिस्ट विशि गर्ग द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) जि़ले में स्थित कचनेरजी के भगवान श्री पारसनाथजी के इतिहास पर झांकी बनाई गई है। चंदाप्रभु मांगलिक भवन (Chandaprabhu Manglik Bhavan) में विराजित मुनि श्रुतधर नंदीजी के उपवास जारी है।

Share:

Next Post

INDORE : ऐसी कोई जेल नहीं बनी जो अर्जुन भाई को रोक सके, 2 घंटे में भाई बाहर

Sun Sep 4 , 2022
अभिरक्षा में जिस युवक की मौत, उसके कारनामे ठीक नहीं सोशल मीडिया पर साथियों के साथ होती थी भडक़ाऊ पोस्ट इन्दौर। मानपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा में जिस आरोपी अर्जुन की मौत हुई, उसके आपराधिक रिकार्ड और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो से साबित होता है कि वह न सिर्फ अपराधी था, बल्कि […]