इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पॉश इलाका साकेत कोरोना का नया ठिकाना, 8 पॉजिटिव बढ़े


24 घंटे में 468 मरीजों का और इजाफा, 8 नए क्षेत्रों से 12 भी शामिल

इंदौर। 24 घंटे में मरीजों की संख्या 468 और बढ़ गई है, जिसके चलते कुल मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 500 तक जा पहुंचा है। मरने वालों की संख्या 538 बताई गई है तो 8 नए और इलाकों में एक दर्जन मरीज मिले, जबकि पॉश इलाका साकेत नया कोरोना का ठिकाना बनता नजर आ रहा है, जहां 24 घंटे में 8 और पॉजिटिव मिल गए। हालांकि सबसे अधिक 13 मरीज सुदामा नगर और इतने ही योजना 71 से जुड़े क्षेत्रों में मिले हैं।
कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 2231 नेगेटिव और 445 पॉजिटिव बताए गए, लेकिन सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 468 हो गई है। 2694 टेस्ट के बाद यह रिपोर्ट तैयार हुई है। कल 2908 सैम्पल लिए गए, जिनमें आरटीपीसीआर के सैम्पलों की संख्या ही ज्यादा है, क्योंकि दो दिनों से रैपिड एंटीजन किट का टोटा पड़ गया है। क्षेत्रवार जारी इस सूची के मुताबिक 468 मरीजों की संख्या 24 घंटे में बढ़ी है, जिनमें 8 नए क्षेत्र शामिल हैं। इनमें रौनक प्रथम पैराडाइज में 3, मयूर हॉस्पिटल में 2, तक्षशिला कालोनी में भी 2, जबकि द्वारकामाई बॉयज होस्टल, राजलक्ष्मी नगर, प्रोफेसर कालोनी में 1-1 मरीज मिला है। पुराने क्षेत्रों में शामिल सुदामा नगर में लगातार संख्या बढ़ रही है, जहां 13 और पॉजिटिव मिले तो योजना 71 में भी इतने ही, जबकि खजराना, द्वारकापुरी, साउथ तुकोगंज में 9-9 और साकेत, योजना 54 में 8-8, सुंदर नगर, विष्णपुरी एनएक्स में 7-7, पल्हर नगर, मल्हारगंज में 6-6, खातीवाला टैंक, भवानीपुर कालोनी, विजय नगर, पलसीकर, सुखलिया, भागीरथपुरा, एयरपोर्ट रोड, आलोक नगर, सुखदेव नगर, योजना 54, सिल्वर स्प्रिंग जैसे क्षेत्र में 5 और 4-4 मरीज और मिले। न्यू पलासिया, वैशाली नगर, लालाराम नगर, रामचंद्र नगर, राजेन्द्र नगर, भगवानदीन नगर, शांति निकेतन, पीपल्याकुमार, बिचौली मर्दाना, आरएनटी मार्ग, नवलखा सहित अन्य क्षेत्रों में 3-3 मरीज और बाकी क्षेत्रों में 1-1 मरीज मिलने का सिलसिला जारी रहा।

Share:

Next Post

बसें लेने से ऑपरेटर नाराज बोले-पहले ही पुराना बकाया तक नहीं मिला

Sat Sep 26 , 2020
कोरोना काल में तो नुकसान हुआ ही, अब ये खर्च भी उठाना पड़ेगा इन्दौर। मुख्यमंत्री की आज मालवांचल में तीन बड़ी बड़ी सभाएं हैं और इसको लेकर यात्री बसों को लिया गया है। बसें लिए जाने से नाराज बस ऑपरेटरों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार हमसे बसें ली गई, लेकिन इसका […]