इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बसें लेने से ऑपरेटर नाराज बोले-पहले ही पुराना बकाया तक नहीं मिला


कोरोना काल में तो नुकसान हुआ ही, अब ये खर्च भी उठाना पड़ेगा
इन्दौर। मुख्यमंत्री की आज मालवांचल में तीन बड़ी बड़ी सभाएं हैं और इसको लेकर यात्री बसों को लिया गया है। बसें लिए जाने से नाराज बस ऑपरेटरों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार हमसे बसें ली गई, लेकिन इसका बकाया आज तक नहीं दिया गया है। कोरोना काल में हमारी बसें खड़ी थी और अब इन्हें राजनीतिक रैली में लगा दिया गया है, इससे हमारा नुकसान और बढ़ेगा।
हालांकि इसके विरोध में कोई भी बस ऑपरेटर एसो. सामने नहीं आई है, लेकिन बस ऑपरेटरों ने दबी जुबान कहा कि इसके पहले भी कई बार आरटीओ के माध्यम से हमारी बसों को लिया गया है और उसका भुगतान करने का भी वादा किया गया था, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं हुआ है। बस ऑपरेटरों ने कहा कि हमारी बसें पहले छग चुनाव में भेजी गई थी, उसके बाद भोपाल भी भेजा गया। अमरकंटक और बालाघाट के कार्यक्रम में भी बसों को भेजा गया था और अब आज के कार्यक्रम के लिए जिले की ही करीब आठ सौ बसों को ले लिया गया है और कहा गया कि इसका भुगतान कराया जाएगा, लेकिन अभी बसों में 30 से 40 लीटर डीजल ही डलवाया गया है।

Share:

Next Post

कमलनाथ वादों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए साथ छोड़ा

Sat Sep 26 , 2020
– कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का बांध तोड़ा, तो प्रदेश में भ्रष्टाचार की नदियां बह गईं भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिराने वाले भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा कुर्सी और सत्ता की नहीं, प्रगति और विकास की है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र […]