img-fluid

साइबर ठगी का नया तरीका, घर भेजा कुरियर से फोन और फिर बैंक खाते से 2.80 करोड़ उड़ा लिए

  • January 21, 2025

    नई दिल्‍ली । साइबर ठगी (Cyber ​​fraud) का एक हैरान कर देने वाला केस (Case) सामने आया है, जहां एक विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया और उसके बैंक खाते (Bank Accounts) से 2.80 करोड़ रुपये उड़ा लिए. इस केस में विक्टिम को एक पार्सल के जरिए स्मार्टफोन (Smartphone) भेजा था. जानते हैं पूरा मामला.

    साइबर ठगी की शुरुआत एक WhatsApp कॉल के जरिए हुई, जो 27-11-2024 के दिन आई थी. WhatsApp Call करने वाले शख्स ने फेक Citibank कर्मचारी बताया. इसके बाद साइबर ठगी के केस आगे बढ़ाया.

    Credit Card को लेकर बनाया बहाना
    साइबर ठग ने विक्टिम को बताया कि उनके पेडिंग Credit Card ऐप्लीकेशन के अप्रूवल के लिए कॉल किया है. इसके बाद विक्टिम को झांसे में लेने के लिए अप्रूवल क्लियर कराने के लिए झूठा प्रोसेस बताया.

    कुरियर की मदद से विक्टिम के पास भेजा फोन
    यहां विक्टिम को एक न्यू SIM Card खरीदने को कहा, उसके बाद विक्टिम को पार्सल के जरिए एक स्मार्टफोन भेजा गया. इस पार्सल को City Bank का नाम इस्तेमाल करके भेजा गया और विक्टिम को साइबर ठग की बातों पर यकीन हो गया.


    फोन में पहले से थे खतरनाक ऐप
    इसके बाद विक्टिम को उस फोन में सिम कार्ड इंसर्ट करने को कहा. विक्टिम को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि भेजे गए मोबाइल में Malicious App भी हो सकते हैं, जो मोबाइल हैकिंग और गैर कानूनी तरीके से डेटा ट्रांसफर में मदद करते हैं. इसके बाद विक्टिम ने जैसे ही मोबाइल में सिम कार्ड डाला, वैसे ही उस फोन में पहले से मौजूद खतरनाक ऐप ने काम करना शुरू कर दिया.

    बैंक डिटेल्स और OTP आदि शामिल
    साइबर स्कैमर्स ने Malicious App की मदद से बैंक डिटेल्स और OTP आदि का चोरी छिपे एक्सेस ले लिया. इसके बाद विक्टिम के बैंक खाते में मौजूद रुपये, अन्य सेविंग और FD आदि को तोड़ा और टोटल 2.8 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया.

    सामने आया नया ट्रेंड, सेफ्टी के लिए जरूर जानें
    साइबर क्रिमिनल्स अब मोबाइल फोन में छेड़छाड़ करके उसमें खतरनाक ऐप्स को इंस्टॉल कर देते हैं. इसके बाद वे विक्टिम के पास ये टेंपर्ड हैंडसेट पहुंचा देते हैं और सिम कार्ड एंटर करने को कहते हैं. विक्टिम अगर अपनी सिम कार्ड इंसर्ट कर देते हैं, तो साइबर ठग छोरी-छिपे बैंक डिटेल्स और OTP आदि को एक्सेस कर लेते हैं, फिर बैंक खाते में सेंध लगाते हैं.

    बेंगलुरु में रहने वाले शख्स को जब पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने बैंक और पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    Share:

    अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना अपार्टमेंट, चार साल में कमाया करोड़ों का मुनाफा

    Tue Jan 21 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई के ओशिवारा में बना अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है। इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने ये प्रॉपर्टी साल 2021 में लगभग 31 करोड़ रुपये में खरीदी थी। आइए आपको बताते हैं कि चार साल में इस प्रॉपर्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved