भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लोकतंत्र को मजबूती देगा नया संसद भवन: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संसद के जिस नए भवन का भूमिपूजन किया है, वह न सिर्फ आकार में बड़ा होगा, बल्कि सभी आधुनिक सुविधाओं और प्रणालियों से युक्त भी होगा। संसद का यह नया भवन संसदीय प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को कम करके उन्हें सुगम बनाएगा, वहीं देश में लोकतंत्र को विस्तार और मजबूती भी देगा। बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा दोनों एक साथ काम करेंगी और पार्लियामेंट हॉल में दोनों ही सदनों के 1224 सदस्यों के एक साथ बैठने के लिए पर्याप्त स्थान होगा। इसके अलावा सदन की कार्यवाही एवं सांसदों के उपयोग के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं और प्रणालियां भी उपलब्ध होंगी। इससे संसदीय कार्यवाही में लगने वाला कीमती समय बचेगा और संसद की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी।

लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है ममता सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पं. बंगाल के डायमंड हार्बर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा नेताओं के काफिले पर टीएमसी के गुंडों द्वारा किए गए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर हुए पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल सरकार के इशारे पर की गयी कायराना हरकत है। जिस प्रकार से ममता बनर्जी की जमीन खिसक रही है और टीएमसी का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है, इससे बौखलाकर ममता बनर्जी सरकार इस प्रकार की ओछी राजनीति कर रही है। शर्मा ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव से बुरी तरह घबरा गई हैं। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि टीएमसी और ममता सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल तक जायेगी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को इसका कड़ा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कतई इस गलतफहमी में न रहें कि पं. बंगाल में इस प्रकार की गुंडागर्दी चल पाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यजनक हैं।

Share:

Next Post

भाजपा में विधायकों की मर्जी से नहीं, संगठन के क्राइटेरिया से तय होंगे टिकट

Fri Dec 11 , 2020
आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दावेदार सक्रिय भोपाल। प्रदेश में महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते चुनावा सरगर्मी बढऩे लगी है। दावेदार भी टिकट के लिए सक्रिय हो गए हैं। निकाय चुनाव कार्यक्रम से पहले भाजपा ने टिकट वितरण की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। […]