भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कारम बांध का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले को जान का खतरा

  • मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा, दिग्विजय सिंह ने लिखा पत्र

भोपाल। धार जिले के कारम डैम का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले व्हिसल ब्लोअर लोकेश सोलंकी ने अपनी जान को खतरा बताकर मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने भोपाल में बताया कि कारम डैम निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदारों पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। सोलंकी ने बताया कि भाजपा और भाजपा दोनों सरकारों ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
लोकेश ने कहा कि बांध का निर्माण करने वाली दिल्ली की एएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को पांच साल पहले पवई बांध निर्माण में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था। फिर उसी कंपनी को ये डैम बनाने की जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई? इसके अलावा, लीकेज होने पर पता चला कि बांध के वॉल्व का मेंटेनेंस भी नहीं किया गया था। जिसके चलते 48 में से कुल 24 नट ही खुल पाए। इसी के साथ लोकेश सोलंकी ने बांध निर्माण के दौरान हुए सॉइल टेस्ट, निर्माण कार्य की कॉस्ट कटिंग टेस्ट, पडल टेस्ट सहित हर लेवल की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। साथ ही मामले से जुड़े सभी अधिकारियों की कॉल डिटेल भी सार्वजनिक करने की मांग की।


दिग्विजय ने लिखा सीएम शिवराज को लेटर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को एक पत्र लिखकर कारम डैम में हुए कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने लिखा कि धार जिले में बने 300 करोड़ के कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार पर अभी तक आपने कोई कार्रवाई नहीं कर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का मन बना लिया है। उन्होंने लिखा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपए का निर्माण कार्य किस आधार पर दिया गया, इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी गहरे प्रश्न पैदा करती है।

Share:

Next Post

महिला एथलीट के साथ रेप की कोशिश, भागने पर पहली मंजिल से दे दिया धक्का

Sun Aug 21 , 2022
नई दिल्ली: पंजाब के मोगा में एक नवोदित एथलीट के साथ उसके दोस्त और 2 सहयोगियों ने रेप का प्रयास किया. इतना ही नहीं, जब वह उनसे बचने की कोशिश कर रही थी तो आरोपियों ने उसे स्टेडियम की पहली मंजिल से धक्का दे दिया. इसके कारण उसके पैर और जबड़े में गंभीर चोट आई […]