img-fluid

राजा रघुवंशी हत्या के मामले में नया खुलाला, राजा के अंतिम संस्कार में राज ही लेकर गया था कफन

June 22, 2025

इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Indore’s Transport Businessman) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मेघालय (Meghalaya) में हुई हत्या को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का कथित आशिक राज 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचा था। सफेद कपड़े के साथ वह हाथ में माला लिए भी राजा के घर के बाहर एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा है।


23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हुए राजा की लाश 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले में मिली थी। इसके बाद शव को 4 जून को वापस इंदौर लाया गया था। तब इंदौर के एक फ्लैट में छिपी बैठी सोनम का कथित प्रेमी राज राजा रघुवंशी के घर कफन लेकर पहुंचा था। राज पर आरोप है कि उसने सोनम के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची।

4 जून को राजा के घर पर लगे सीसीटीवी और कुछ अन्य वीडियो में राज भी कैद हुआ है। उस दिन वह राजा के घर के बाहर कफन और फूलों की माला लेकर खड़ा दिखा। एक अन्य वीडियो में वह सोनम के पिता को सांत्वना और सहारा देते दिखा था। राजा के परिजनों ने अपने घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो अब वहां राज भी नजर आया है।

लगातार फोन पर बातें कर रहा था राज
नए सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा है कि राज अंतिम संस्कार के समय बार-बार किसी को फोन कर रहा था। जांचकर्ताओं को आशंका है कि वह लगातार संभवत: सोनम को अपडेट दे रहा होगा। अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राज उस वक्त किससे जुड़ा हुआ था। राजा के भाई विपिन ने कहा, ‘हमने जब सीसीटीवी चेक किया तो हमें अहसास हुआ। संभवत: वह सोनम से बात कर रहा था।’ सोनम और राज कुशवाहा को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीन अन्य सह आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

Share:

  • शादी में पारंपरिक रस्मों के दौरान रणदीप हुड्डा को कटोरे में करना पड़ा था पेशाब

    Sun Jun 22 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) साल 2023 में लिन लैशराम (Lynn Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। अब रणदीप ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी गृह युद्ध जैसे हालातों में हुई थी। फिल्म ‘जाट’ में निगेटिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved