मनोरंजन

Ranbir Kapoor की फिल्म ‘रामायण’ की कास्टिंग को लेकर सामने आई नई बात

मुंबई (Mumbai)। ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ (adipurush) के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फ्लॉप होने के बाद से ही रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ (Ramayan) में भगवान राम की भूमिका के लिए अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को चुना गया है। सीता के किरदार के लिए जान्हवी कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के नाम पर चर्चा हो रही थी, लेकिन जान्हवी कपूर ने पुष्टि की कि ये सभी खबरें झूठी हैं।


इसी बीच इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई बातें सामने आईं। पहले सीता का किरदार आलिया भट्ट निभाने वाली थीं लेकिन किसी वजह से उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। अब साफ हो गया है कि इस किरदार के लिए साईं पल्लवी को कास्ट किया गया है। इतना ही नहीं, यह भी चर्चा थी कि केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही कहा गया था कि इसमें लारा दत्ता, हरमन बवेजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को लेकर जो भी बातें सामने आई हैं उनमें से ज्यादातर अफवाह है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर को सच बताया जा रहा है कि फिल्म में सिर्फ रणबीर कपूर और साई पल्लवी को कास्ट किया गया है। यह भी साफ किया गया है कि अभी अन्य कलाकारों की कास्टिंग नहीं हुई है लेकिन जो खबरें आ रही हैं वह अफवाह हैं।

फिल्म में देरी की वजह अलग है, कुछ आंतरिक मतभेद हैं, जिन्हें दूर किया जाना बेहद जरूरी है। उसके बाद ही फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिलहाल इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी नजर आने की खबर पक्की हो गई है। बाकी सभी रिपोर्ट्स के गलत होने का दावा किया जा रहा है।

Share:

Next Post

प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने देश-प्रदेश को विकट परिस्थितियों से बाहर निकाला

Wed Mar 20 , 2024
सागर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने वाले हैं, हमारे नव मतदाता नई सरकार बनाने, देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) और सांसदों को चुनने के लिए तैयार हैं। लेकिन, चुनाव में जाने से पहले 18-19 साल के जो नए मतदाता हैं, उनका यह जान लेना जरूरी है कि 2003 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा […]