देश मध्‍यप्रदेश

प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने देश-प्रदेश को विकट परिस्थितियों से बाहर निकाला

सागर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने वाले हैं, हमारे नव मतदाता नई सरकार बनाने, देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) और सांसदों को चुनने के लिए तैयार हैं। लेकिन, चुनाव में जाने से पहले 18-19 साल के जो नए मतदाता हैं, उनका यह जान लेना जरूरी है कि 2003 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) की सरकार बनने से पहले प्रदेश की क्या हालत थी? 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की क्या हालत थी?


नव मतदाताओं के लिए यह जान लेना भी जरूरी है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे देश और प्रदेश को उस विकट परिस्थिति से निकाला और किस तरह देश-प्रदेश का कायाकल्प किया। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) ने सागर में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

मंगलवार को सागर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सागर नरयावली और बंडा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान मीडिया द्वारा पिछले दिनों सागर केंद्रीय विश्व विद्यालय में दिव्यांग छात्रों पर पुलिस के लाठी चार्ज करने के सवाल पर कहा कि यह पुलिस का निंदनीय कृत्य है। मामले के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

‘कानून के रक्षक ही अपराधियों की तरह काम करेंगे तो फैल जाएगी अराजकता’, अदालत की टिप्पणी

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने कहा कि कानून (law) के रक्षकों और संरक्षकों (protectors and guardians) को वर्दी में अपराधियों (criminals) के रूप में कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और अगर इसकी अनुमति दी गई तो इससे अराजकता (Anarchy) फैल जाएगी। अदालत ने कहा कि हिरासत में मौत […]