देश बड़ी खबर

राजस्थान के सियासी संग्राम में नया मोड़, बीएसपी के छह विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

  • हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की याचिका दायर

जयपुर। राजस्थान की सियासत में अब दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक नए मोड़ आने लगे हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस में बगावत का सिलसिला थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल भाजपा में भी टूट का खतरा पैदा हो गया है। टूट के भय से भाजपा ने भी अपने 12 विधायकों को अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया है। कांग्रेश में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बगावती सचिन पायलट खेमा अभी भी अपनी अपनी रणनीति पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस में बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायकों के विलय को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है । सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि राजस्थान बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायक अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल हो चुके बसपा के सभी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विलय संबंधी मामले को अब राजस्थान हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग याचिका में की है। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कब सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि बसपा की याचिका पर पिछले दिनों सुनवाई करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी के साथ ही बसपा के कांग्रेस में शामिल हो चुके इन सभी छह विधायकों को भी नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा था। इसी फैसले के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस में विलय कर चुके बसपा के इन सभी विधायकों ने अब सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख कर लिया है। काबिले गौर है कि जब राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार बनी थी तभी से बसपा ने गहलोत सरकार का समर्थन कर दिया था। इसके बावजूद कांग्रेस ने बसपा के इन सभी विधायकों को कांग्रेस में विलय कर बसपा को तगड़ा झटका दे दिया था। अपने सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में अचानक किए गए विलय से बसपा प्रमुख मायावती भी काफी नाराज हो गई थी और उन्होंने अब कांग्रेस को सबक सिखाने का निर्णय कर लिया है। इसके पहले भाजपा के एक विधायक दिलावर ने भी कांग्रेस में बसपा के 6 विधायकों के विलय को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया था।

Share:

Next Post

बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर करें मिस्ड कॉल : विजयवर्गीय

Sat Aug 8 , 2020
कोलकाता। केंद्र सरकार व प्रदेश भाजपा नेता मुख्यमंत्री ममत बनर्जी पर बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगा रही हैं। अब पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की कई योजनाएं न लागू होने पर भाजपा ने मिस्ड कॉल के जरिये लाभ उठाने की अपील की है। भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के […]