देश राजनीति

बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर करें मिस्ड कॉल : विजयवर्गीय

कोलकाता। केंद्र सरकार व प्रदेश भाजपा नेता मुख्यमंत्री ममत बनर्जी पर बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगा रही हैं। अब पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की कई योजनाएं न लागू होने पर भाजपा ने मिस्ड कॉल के जरिये लाभ उठाने की अपील की है। भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की जनता से एक निर्धारित मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए कहा है।

विजयवर्गीय ने शनिवार को ट्वीट कहा, “ममता बनर्जी केंद्र की सभी जन हितकारी योजनाओं को रोक रही है। इस कारण अटल पेंशन और जन धन जैसी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा। यदि आपको लगता है कि ये लाभ आपको मिलना चाहिए तो 9727294294 पर मिस्ड कॉल दें या फिर पार्टी की प्रदेश इकाई की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बंगाल को अराजकता की आग में झोंक रही है। आप अपनी धरती को बचाने की हर संभव कोशिश कीजिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते एक मार्च को इस नंबर को जारी कर पश्चिम बंगाल के लोगों से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मिस्ड कॉल कैंपेन का हिस्सा बनने की अपील की थी। अब विजयवर्गीय ने अटल पेंशन, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि केंद्रीय योजनाओं के लाभ के लिए भी मिस्ड कॉल की अपील की है। ये केंद्रीय योजनाएं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने लागू नहीं की हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान की मदद के लिए आवंटित किए 15 मिलियन यूएस डॉलर

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने बेरूत में हुए विस्फोटों के बाद लेबनान की मदद करने के लिए 15 मिलियन यूएस डॉलर आवंटित किए हैं। यूएन ऑफिस फॉर कॉर्डीनेशन ऑफ ह्यूमनटेरियन अफेयर्स (ओसीएचए) की ओर से शुक्रवार देर रात बयान जारी करके कहा गया है कि यूएन ह्यूमनटेरियन चीफ मार्क लोकॉक ने यूएन सेंट्रल एमरजेंसी रिस्पांस […]