उत्तर प्रदेश देश

बदायूं केस में नया मोड़, आरोपी साजिद के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, 15 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun of Uttar Pradesh) में दिल दहला देने वाले डबल मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial investigation into Sajid’s encounter) होगी. डीएम मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं. डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कर 15 दिन में जांच की रिपोर्ट मांगी है.

यूपी के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. इस हत्याकांड के एक आरोपी साजिद के भाई जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला है. उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं. लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.


दरअसल, बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हुआ था. बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि साजिद इलाके में नाई की दुकान चलाता था और उसकी दुकान मृतक बच्चों के घर के काफी करीब स्थित है.

उन्होंने बताया कि आरोपी घर में गया और पहले बच्चों की दादी से मिला और उसके बाद उसने दूसरी मंजिल पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला किया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी साजिद ऊर्फ जावेद मौके से भाग गया. पुलिस ने उसका पीछा किया. वह शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया. आरोपी ने पुलिस पर फायर किया और फिर पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने कहा कि घटना आपसी दुश्मनी के कारण हुई थी.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की छठी लिस्ट, 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी छठीं लिस्ट में कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा (6 candidates announced their names) की है. इन छह उम्मीदवारों में सपा ने सम्भल से जियाउर्रहमान बर्क को, घोसी से राजीव […]