टेक्‍नोलॉजी

Vivo Y1s स्‍मार्टफोन का नया वेरियेंट भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स


आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च हों रहें हैं । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo India ने पिछले साल नवंबर में vivo Y1s को भारत में लॉन्च किया था। vivo Y1s एक बजट स्मार्टफोन है। वीवो का यह फोन अभी तक सिर्फ एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसका नया वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। vivo Y1s को अब 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में भी खरीदा जा सकता है।

vivo Y1s फोन की कीमत
Vivo Y1s के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,990 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,490 रुपये है। फोन की बिक्री ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर में वीवो के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और तमाम ऑनलाइन स्टोर के साथ ऑफलाइन स्टोर से हो रही है।



Vivo Y1s फोन के खास फीचर्स
Vivo Y1s में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 10.5 दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 6.22 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Vivo Y1s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y1s में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच में दिया गया है। कैमरे के साथ ब्यूटी मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Vivo Y1s की बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo Y1s में 4030mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2.4G Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन में फेस अनलॉक, डार्क मोड भी मिलेगा। इसका वजन 161 ग्राम है।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई: मंगलवार 15 जून 2021

Tue Jun 15 , 2021
नेताजी की कुंडली खबर थोड़ी चौंकाने वाली है। राज्य सरकार के निर्देश पर भू-अभिलेख विभाग भाजपा के एक दिग्गज नेताजी की जमीनी कुंडली तैयार करने में रात-दिन जुटा हुआ है। दरअसल नेताजी की नजर मप्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। पिछले कुछ माह से नेताजी प्रदेश के भाजपा विधायकों से कुछ ज्यादा ही संपर्क […]