देश राजनीति

नया VIDEO वायरल, पटियाला में फोन पर बात करते दिखा अमृतपाल!

अमृतपाल (Amritpal)। वारिस पंजाब दे (vaaris panjaab de) के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भागने के बाद अब आए दिन नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अब और खालिस्तान समर्थक (pro khalistan) का नया वीडियो सामने आया है जो पटियाला का बताया जा रहा है। वीडियो से पता चल रहा है कि अमृतपाल सिंह 20 मार्च को पटियाला में था। ताजा वीडियो में अमृतपाल सिंह कोट और पैंट में दिख रहा है। वो मोबाइल पर बात कर रहा था। इससे पहले पंजाब पुलिस ने पता लगाया था कि अमृतपाल सिंह जालंधर गया। फिर हरियाणा भी गया। अब उसके दिल्ली में होने की बात कही जा रही है।



अमृतपाल के इससे पहले कई और सीसीटीवी वीडियो आ चुके हैं। एक वीडियो में वो जालंधर के गांव के गुरुद्वारा के बाहर दिखा था। एक अन्य वीडियो में वो छाता खोले हरियाणा में दिखा था। अब पटियाला का ये ताजा वीडियो आया है।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है वह शहर दर शहर अपना ठिकाना बदल रहा है। वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल की एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक ये फुटेज पटियाला की है। ये फुटेज एक महिला के घर के पास की है, यहां पर उसे एक एक्टिवा प्रोवाइड कराई गई थी. सीवीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह फोन पर बात करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। नई सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अमृतपाल एक घर से निकलता है। इसके बाद वह कहीं जाता है और फिर लौटकर आ जाता है। इस दौरान वह फोन पर टहल-टहलकर आराम से बात कर रहा है।

पुलिस अमृतपाल की तलाशी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है। उसके बारे में लगातार कई जानकारियां सामने आ रही हैं। इससे पहले वह पुलिस से बचने के लिए हरियाणा पहुंचा था। इसके बाद वह उत्तराखंड भाग गया। अमृतपाल को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार के इंटरस्टेट बॉर्डर्स पर भी पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रहा Asus का तगड़ा स्‍मार्टफोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Asus अपने नए ROG Phone 7 स्मार्टफोन का अगले महीने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के मौजूदा वर्जन को पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर यह हाल […]