खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए सरफराज अहमद की पाकिस्तानी टीम में वापसी

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में के लिए सरफराज अहमद और हुसैन तलत को वापसी हुई है। पाकिस्तानी टीम में तलत और सरफराज के रूप में दो बदलाव ही हुए हैं,जबकि बाकी पूरी टीम वही है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी।

हुसैन को शाहीन जफर गौहर के स्थान पर टीम में चुना गया है। वहीं सरफराज को रोहेल नजीर की जगह टीम में बुलाया गया है। फखर जमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीनों टी-20 मैच खेले थे लेकिन वह न्यूजीलैंड दौरे पर तबीयत ठीक न होने के कारण नहीं आ सके।

टीम का चयन मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान शाहीन के कोच एजाज अहमद के साथ मिलकर किया है। एजाज ने न्यूजीलैंड-ए के साथ होने वाले मैच के लिए अपनी टीम चुनी। मिस्बाह ने कहा, “टी-20 के लिए हमने वही टीम चुनी है जो कुछ दिनों से एक साथ है। टीम में युवा, प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो अपना नाम स्थापित करना चाहते हैं।”

पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबदुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस राउफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मुसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अभ्यास मैच : भारत ए ने पहले दिन 8 विकेट पर 237 रन बनाए,रहाणे ने खेली नाबाद शतकीय पारी

Sun Dec 6 , 2020
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यहां जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत ए ने आठ विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन पारी खेली। रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद हैं,जबकि पुजारा 54 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए पृथ्वी शॉ […]