खेल

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड रवाना, भारतीय टीम इस दिन पहुंचेगी

 

नई दिल्ली । आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल अब करीब आ रहा है. डब्ल्यूटीसी 2021 (WTC 2021) का फाइनल मैच 18 जून से इंग्लैंड (England) के साउथम्पटन में खेला जाएगा. मैच भारत (India) और न्यूजीलैंड (New zealand) के बीच होगा. इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है. वहीं भारतीय टीम के दो जून को रवाना होने की संभावना है. हालांकि फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम इंग्लैंड में फाइनल के साथ ही मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test series) भी खेलेगी. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर भारत के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए शनिवार शाम को इंग्लैंड रवाना हो गई. कीवी टीम इंग्लैंड के साथ लंदन में दो जून से पहला और फिर बर्मिंघम में 10 जून से दूसरा टेस्ट खेलेगी. इसके बाद वह 18 जून से साउथम्पटन में भारत के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोशल मीडिया पर टीम की रवानगी का फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उसने लिखा है कि  हमारे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इंग्लैंड की ओर रवाना होते हुए. टीम दो जून से लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी के लिए इंग्लैंड पहुंचने पर साउथम्प्टन की यात्रा करेगी. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग का अपनी नेशनल टीम के साथ आखिरी दौरा होगा. इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग और विल यंग.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम :  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव. 
स्टैंडबाई खिलाड़ी : अभिमन्यु ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला
फिटनेस क्लीयर करने पर : केएल राहुल और रिद्धिमान साहा.

Share:

Next Post

Chhattisgarh में 7 हजार 664 नए कोरोना मरीज, 129 लोगों की मौत

Sun May 16 , 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,664 नए मामले सामने आये हैं जबकि एक दिन में 11,475 लोग ठीक हुए हैं और 129 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 466 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग से […]