भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नवागत सीपी की दो टूक: स्वागत सत्कार छोड़ें, टीम वर्क पर ध्यान दें, थानों से फरियादी निराश और दुखी होकर न निकलें

  • पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर फोकस करें, इतमिनान के साथ लोगों की फरियाद सुनें

फराज़ शेख
भोपाल। नवागत पुलिस कमिशनर मकरंद देऊस्कर ने तीन दिन पहले भोपाल पुलिस के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पहली मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने भोपाल पुलिस के कप्तान होने के नाते एक बात साफ की। उन्होंने कहा कि आप मेरा स्वागत करें या में आपका स्वागत करूं सब को करना काम ही है। टीम वर्क पर फोकस करें, पीपुल्स फ्रेंडली पुलिंग पर ध्यान दें। थानों में आने वाले फरियादियों की इतमिनान के साथ फरियाद सुनें। पुरानी पुलिसिंग के तरीकों से बाहर निकलें। थानों में किसी के भी साथ बदसलूकी की खबरें नहीं आनी चाहिए, ऐसे कोई काम न हों जिससे नए सिस्टम पर उंगली उठाने का किसी को भी मौका मिले।


पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने बताया कि कमिश्नर सिस्टम भोपाल पुलिस के लिए नई चुनौती है। फील्ड पर मौजूद अधिकारी स्वयं को इस सिस्टम के अनुसार प्रशिक्षित कर तैयार करें। एग्जीक्युटिव मजिस्टे्रट के जो दायत्व पुलिस को मिले हैं, उन्हें इमानदारी से निभाने भोपाल पुलिस के अधिकारी स्वयं को प्रशिक्षित करने में जुट गए हैं। सीपी ने आगे कहा कि मफियाओं के खिलाफ प्रशासन की मदद लेकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। चोरी नकबजनी से ज्यादा लोग सायबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नए सिस्टम के तहत बचे हुए पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। नवागत कमिश्नर ने आमजनों से भी अपील की है कि बिना डरे शहर की पुलिसिंग मेें मौजूदा कमियों को सीधा उन्हें बताएं। पुलिसिंग को अधिक बहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। गुंडे-बदमाश और माफियाओं को किसी हाल नहीं बक्शा जाएगा।

तमाम प्रकार के माफिया होंंगे सूचिबद्ध
पुलिस सूत्रों की माने तो नवागत सीपी शहर में मौजूद भू माफिया,ड्रग माफिया, जुआ और सट्टा माफिया सहित अवैध रूप से बड़े पैमाने पर सूदखोरी करने वालों की सूची तैयार करा रहे हैं। आगामी दिनों में इन तमाम अवैध कराबारोंं से जुड़े लोगों के खिलाफ मूहीम चलाकर बड़ी कार्रवाई की जाएंगी। शहर में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Share:

Next Post

पुलिस आधुनिकीकरण और सुधार सरकार की प्राथमिकता

Tue Dec 14 , 2021
गृह मंत्री मिश्रा ने ग्वालियर में किया आवास गृहों का लोकार्पण भोपाल। प्रदेश में पुलिस विभाग को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है। आधुनिकीकरण की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। कार्य-प्रणाली में सुधार और बेहतर व्यवस्थाएँ प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में 12 अराजपत्रित अधिकारी एवं 48 आरक्षकों के […]