भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Chief Minister ने राज्यपाल से की मुलाकात, गिनाई योजनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान की जानकारी दी। साथ ही जनजाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री राज्यपाल से करीब आधे घंटे तक चर्चा की।


इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं में प्रदेश की प्रगति और हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ, कोरोना की वर्तमान स्थिति, वर्षा की स्थिति सहित प्रदेश में सुशासन, विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। इधर सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल से अचानक की गई मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ ने 5 प्रतिशत डीए बढ़ाकर CM शिवराज को कर दिया भ्रमित, 11 प्रतिशत देने पर लग रही थी मुहर

Sun Sep 19 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अभी बहुत टेंशन में है। वे हर कदम को फूंक-फूंककर रख रहे हैं जिससे उनके करीबी कहते हैं वे भ्रमित भी जल्दी हो रहे हैं। ऐसा ही उनके भ्रमित होने वाला निर्णय तब देखने में आया जब वे सरकारी कर्मचारियों (government employees) को महंगाई भत्ता […]