बड़ी खबर

भारत-कनाडा तनाव के बीच एनआईए ने 43 गैंगस्टर्स की सूची की जारी

नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा से संबंध रखने वाले आतंकी गैंगस्टर नेटवर्क (terrorist gangster network) से जुड़े 43 व्यक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. एनआईए ने 43 कुख्यात अपराधियों की फोटी जारी कर इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार समेत अन्य डिटेल की जानकारी लोगों से मांगी है. एनआईए ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास इन लोगों से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वह NIA से शेयर करें.

एनआईए द्वारा जारी की गई पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, काला जठेरी उर्फ संदीप, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और जोगिंदर सिंह की तस्वीरें उनके नाम के साथ साझा की गई हैं. उनमें कई भारत की जेल में बंद हैं तो कुछ भारत से फरार होकर विदेशों से भारत में आंतक फैला रहे हैं. इसमें जोर देकर कहा गया है कि इनमें से कई गैंगस्टर कनाडा में स्थित हैं. एनआईए ने लोगों से इस लिस्ट के गैंगस्टर्स उनके सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसायों के बारे में डिटेल शेयर करने का भी अनुरोध किया.


एनआईए की लिस्ट में इन गैंगस्टर्स के नाम
एनआईए ने जिन गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की उनमें अर्शदीप डाला, लखबीर सिंह लांडा, गोल्डी बराड़, लारेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, अनमोल बिश्नोई, काला जठेड़ी, विरेंद्र प्रताप, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार, राज कुमार, अनिल चिप्पी, मोहम्मद सहबाज अंसारी, सचिन थापन, विक्रांत सिंह, दरमन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दलीप कुमार, प्रवीण वाधवा, युद्धवीर सिंह, विकास सिंह, गौरव पटयल, सुखप्रीत सिंह, अमित डागर, कौशल चौधरी, आसिफ खान, नवीन डबास, छोटू राम, जगशीर सिंह, सुनील बालियान, दलेर सिंह, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह, हरीओम, हरप्रीत, सखबीर सिंह, इरफान, सन्नी डागर, भूपेंद्र सिंह, संदीप, सुखदोल सिंह, गुरपिंदर सिंह, नीरज का नाम शामिल है.

इस नंबर पर मांगी जानकारी
इन तस्वीरों में दिख रहे गैंगस्टर एनआईए मामले आरसी-38/2022/एनआईए/डीएलआई या आरसी-39/2022/एनआईए/डीएलआई में आरोपी हैं. एनआईए ने ‘एक्स’ पर लोगों को संबोधित एक पोस्ट में कहा कि यदि आपके पास लिस्ट में दिख रहे नामों पर स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसाय के बारे में या उनके सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर कोई जानकारी डीएम @91 7290009373 पर व्हाट्सएप करें.

इस घटना के बाद दोनों देशों में टकराव
जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया था. निज्जर भारत में वांटेड आतंकवादी था. निज्जर को बीते 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग क्षेत्र में गोली मार दी गई थी.

Share:

Next Post

Budget 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो सकता है अंतरिम बजट, वित्त मंत्रालय शुरू की तैयारी

Thu Sep 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में हर साल बजट (Budget) पेश किया जाता है. बजट के जरिए देश की नए वित्त वर्ष (new financial year) में होने वाले आय और व्यय का ब्योरा दिया जाता है. इसके साथ ही इस बार का बजट काफी अहम होने वाला है. दरअसल, साल 2024 में देश में […]