इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ईमेल हैक कर ठगी करने वाले नाईजीरियन, बैंक से नहीं निकाल सके पैसे और पकड़े गए

20,000 के चक्कर में फंसी महिला

इदौर।  ऑइल कंपनी का ईमेल हैक कर 13 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के पीछे दिल्ली के नाईजीरियन हैं। उनकी तलाश में साइबर सेल की टीम दिल्ली जाएगी। नाईजीरियन गैंग पहले भी शहर में इस तरह की कई ठगी कर चुकी है और कई बार पकड़ी भी जा चुकी है।

साइबर सेल की टीम ने कल ऑइल कंपनी के राजकुमार पटेल की रिपोर्ट पर गोरखपुर से महिला सैयदा बेगम, परवेज गयासुद्दीन और आशीष जायसवाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में टीम को महिला ने बताया कि उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड सेविंग में खाता खुलवाया था। उसे कहा गया था कि उसे 20,000 रुपए मिलेंगे। इस लालच में वह गिरोह में शामिल हो गई। अन्य आरोपी परवेज उसका भाई है, जो दिल्ली की नाईजीरियन गैंग से जुड़ा हुआ है। यह लोग पहले भी एक बार इस तरह की धोखाधड़ी में पकड़े जा चुके हैं। इस बार तो आरोपी बैंक से रुपए भी नहीं निकाल सके और पकड़े गए। पुलिस ने उक्त खाते को फ्रीज कर दिया है। अब गिरोह के सरगना की तलाश में साइबर सेल की टीम दिल्ली भेजी जा रही है। ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी फिशिंग कर दिल्ली और मुंबई के नाईजीरियन गिरोह शहर में कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। यह लोग रिक्शा चालक और इस तरह के छोटे-मोटे लोगों को लालच देकर उनके खातों का उपयोग करते हैं और चंपत हो जाते हैं। पुलिस के हाथ यह लोग ही लगते हैं, क्योंकि इनके खाते में पैसा आया हुआ रहता है।

Share:

Next Post

लोग नहीं आ रहे फीवर क्लिनिक, अब घर-घर जाकर कोरोना जांच करेगा दल

Tue Oct 20 , 2020
इसलिए घटा जांच का आंकड़ा…कल भी मात्र 680 लोग ही आए जांच कराने इन्दौर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटने का एक कारण टेस्ट घटना भी है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लोग अब अपने परिवार या आसपास पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद फीवर क्लिनिक में जांच करवाने नहीं आ रहे हैं। […]