खेल

Bosphorus Boxing tournament के क्वार्टर फाइनल में पहुंची Nikhat Zarine

इस्तांबुल। भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन (Indian star female boxer Nikhat Zarine) ने बड़ा उलटफेर करते हुए बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Bosphorus Boxing tournament) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। निखत ने 51 किग्रा भार वर्ग में गत विश्व चैंपियन रूस की पाल्टसेवा एकातेरिना को शिकस्त दी।

एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन एकातेरिना को 5-0 से हराया। जरीन का अगले दौर में दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की काइजाएबे नाजिम से मुकाबला होगा।

 जरीन के अलावा 2013 के एशिया चैंपियन शिव थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शिव ने पुरुष 63 किग्रा में कजाखस्तान के समागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया।

 महिला वर्ग के दूसरे दौर में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (57 किग्रा) तथा परवीन (60 किग्रा) ने क्रमश: सुरमेनेली तुगकेनाज और ओजियोल एसरा को 5-0 पराजित किया। भारत के अन्य मुक्केबाज दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और किशन शर्मा (प्लस 91 किग्रा) को शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

insurance sector में FDI की सीमा 74 फीसदी करने वाला विधेयक Rajya Sabha से पास

Fri Mar 19 , 2021
नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र (insurance sector) में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करने वाला इंश्योरेंस (संशोधन) विधेयक, 2021 को राज्यसभा से गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि आम बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया था। इससे पहले […]