भुवनेश्वर। ओडिशा के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं। राज्य में तेज बारिश और आंधी-तूफान के बीच यह हादसे हुए। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक. कोरापुट जिले के पारिडिगुड़ा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। ये लोग खेत में काम कर रहे थे और बारिश के कारण एक अस्थायी झोपड़ी में छिपे थे। तभी झोपड़ी पर बिजली गिर गई।
वहीं जाजपुर जिले के धरमशाला इलाके में तेज आंधी और बारिश के दौरान तारे हेम्ब्रम और तुकुलू चत्तर नाम के दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे जनापुर थाने के बुरुसाही गांव के रहने वाले थे। वे एक कच्चे घर के बरामदे में खड़े थे, तभी उन पर बिजली गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
गंजाम जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान गई। इसमें ओम प्रकाश प्रधान नाम के छात्र की कबिसुर्यानगर तहसील के बारिदा गांव में बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं बेलगुंथ क्षेत्र में एक युवती की मौत आम बाग में आम चुनते समय बिजली गिरने से हुई। वहीं धेनकानाल और गजपति में भी मौतें हुई है। जानकारी के मुताबिक, धेनकानाल जिले के कुसुमुंडिया गांव में सुरुशी बिश्वाल नाम की महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि, गजपति जिले के मोहन इलाके में एक महिला की मौत उस समय हुई जब वह ट्रैक्टर से ईंटें उतार रही थी और तभी बिजली गिर गई।
वहीं इस घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन कार्यालयों ने बताया कि मृतकों के परिवारों को सरकार की मौजूदा नीति के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved