भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निशातपुरा: दोस्ती, बलात्कार और शुरु कर दी ब्लैकमेलिंग

  • 6 माह तक किया युवती की अस्मत को तार-तार

भोपाल। निशातपुरा में एक युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के साथ छह माह तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी अब उसे ब्लैकमेल करने लगा। आए दिन उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाता है। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी देकर पर्सनल वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती करोंद क्षेत्र में रहती है। उसके पिता का निधन हो चुका है। पिता के निधन के बाद वह पढ़ाई छोड़कर बीते कुछ महीने से प्राइवेट काम करने लगी थी। कोरोना संक्रमण काल में वह घर पर ही रहती थी। इसी बीच आसिफ मोहम्मद नाम का युवक पीडि़ता के करीब आ गया। आसिफ पीडि़ता का पुराना परिचित है। युवती से दोस्ती करने के बाद वीते वर्ष मई माह में आरोपी ने अपने परिचित के मकान में लेजाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पडि़ता को जल्द शादी करने का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करने लगा। करीब छह माह तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी अब पीडि़ता को ब्लैकमेल करने लगा तो पीडि़ता ने थाने में शिकायत कर दी। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि बदमाश उससे मोटी रकम भी एंठ चुका है। आए दिन उसे धमकाता है। बात नहीं मानने पर पर्सनल वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है। आरोपी की हरकतों से तंग आकर लड़की थाने पहुंची। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसके घर बीती रात पुलिस टीम पहुुंची थी। हालांकि एफआईआर की भनक लगते ही बदमाश फरार हो गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बदमाश अभिलाष का अवैध निर्माण जमींदोज
होशंगाबाद रोड स्थित ग्यारह मील के पास हाइवे किनारे एक बदमाश ने करीब आधा एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने यहां टीनशेड डालकर दुकानें बना ली थी, जिसे रविवार को मिसरोद पुलिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में हटवा दिया। कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है। मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक अभिलाष मारण (25) ग्राम भैरोपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, अड़ीबाजी और अपहरण समेत कई अपराध दर्ज हैं। ग्यारह मील के आसपास वह गुंडागर्दी में शोहरत हासिल करना चाहता था। ग्राम भैरोपुर स्थित सत्यम मोटर्स के पास हाइवे के किनारे करीब दो एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। कुछ दिनों पहले अभिलाष ने इसी जमीन के करीब आधा एकड़ हिस्से में मेन रोड के किनारे टीनशेड डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और दुकानें बना ली। रविवार को थाना प्रभारी निरंजन शर्मा और तहसीलदार संतोष मुद्गल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने उक्त अतिक्रमण हटवा दिया।

Share:

Next Post

बिल्डर रमेश भावनानी के संभावित ठिकानों पर दबिश

Mon Jan 4 , 2021
भोपाल। भूमि स्वामियों को झांसा देकर निजी बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लेने वाले बिल्डर के खिलाफ मिसरोद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। प्रकरण में बैंक अफ सरों को भी आरोपी बनाया गया है। बिल्डर ने भूमि स्वामियों से एक प्रोजेक्ट का अनुबंध कर उनकी जमीन बैंक में गिरवी रखवा दी […]