बड़ी खबर

शपथ लेने के बाद से ही सीएम बने रहने की जुगाड़ में लगे हैं नीतीश कुमार : चिराग पासवान


पटना । लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख (LJP Chief) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार के मुख्यमंत्री पद की ( Post of Chief Minister of Bihar) शपथ लेने के बाद से ही (Since Taking Oath) सीएम बने रहने की जुगाड़ में लगे हैं (Has been Trying to Remain CM)। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार की जनता को इससे कोई मतलब नहीं कि कौन सरकार बनाए या नही बनाए। बाढ़, सूखा की कोई चर्चा नहीं हो रही है।


चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहते हैं या नहीं जनता को इससे कोई मतलब नहीं है। बिहार की चिंता और जनता के मुद्दे की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब से इसी पर काम कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री कैसे बने रहेंगे।

उन्होंने ‘ चिराग मॉडल’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह मॉडल विकास का है। बिहार की 32 लाख जनता ने चिराग मॉडल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्या मॉडल है, वो बताएं। अपराध को चरम पर ले जाना, बेरोजगारी को चरम पर ले जाना, क्या यही विकास है?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू तो अब यूनाइटेड रहा नहीं, लेकिन वे कहते हैं कि पानी में चलने वाला जहाज दौड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सबको ठगा है। कभी जंगलराज का डर दिखाकर कभी भ्रष्टाचार की बात कर।

Share:

Next Post

रूस से लड़ रहे यूक्रेनी सैनिकों को अपनी सेक्सी फोटो भेज रही महिलाएं, जानें वजह

Mon Aug 8 , 2022
नई दिल्ली। महीनों से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध का निर्णय अभी तक नहीं निकल पाया है। लेकिन जबसे यह शुरू हुआ है तभी से तमाम प्रकार की कहानियां सामने आई हैं। इसी बीच एक और खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन की महिलाएं अपने ही देश के सैनिकों को […]