बड़ी खबर

केजरीवाल से मुलाकात की नीतीश कुमार ने – कई गंभीर मुद्दों पर हुई चर्चा


नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से उनके आवास पर (At His Residence) मुलाकात की (Met) । इस दौरान कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई (Discussion on Many Serious Issues) । इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल-युनाइटेड के नेता संजय झा भी मौजूद थे।


केजरीवाल ने ट्वीट दिया, “मेरे घर आने के लिए नीतीश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस सहित देश के कई गंभीर मुद्दों, इन लोगों द्वारा खुलेआम विधायकों को खरीदना और जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों के बढ़ते निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई।”

नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। केजरीवाल से मिलने से पहले उन्होंने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की।
येचुरी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और न ही इसकी इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा, “हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस सहित सभी दल एक साथ आते हैं तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा।” येचुरी ने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है और देश में सकारात्मक राजनीतिक विकास है।नीतीश कुमार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और विपक्षी नेताओं से मिलकर भाजपा से मुकाबला करने को कहा।

Share:

Next Post

MP: भाजपा विभागों के प्रदेश संयोजक और सह संयोजक ने नामों का हुआ एलान

Tue Sep 6 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP President Vishnudutt Sharma) ने भाजपा विभागों के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजकों (State Coordinator and Co-Convener) की घोषणा की है। भाजपा की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हेमंत खण्डेवाल प्रदेश संयोजक जिला कार्यालय निर्माण, अनिल जैन कालूहेडा प्रदेश संयोजक कार्यालय आधुनिकीकरण एवं रखरखाव, नीरव प्रधान […]