बड़ी खबर

खड़गे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, कांग्रेस ने विपक्षी एकता को लेकर किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने की कवायद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने से लेकर एक-एक राज्य में किस तर्ज पर तैयारी करनी है, इसे लेकर चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ कि इसको लेकर विपक्षी दलों की जल्द ही एक बैठक होगी. बैठक की तिथि और स्थान की घोषणा 1-2 दिनों के भीतर की जाएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है. इसमें देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया गया है.’ वहीं नीतीश कुमार की खड़गे और राहुल के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में एक-दो दिन में फैसला होगा. इस बैठक में कई राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी.


वहीं इस बैठक को लेकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जल्द ही विपक्ष बड़ी बैठक करेगा. बैठक में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हुई है. इस पर सबसे बात करेंगे और एक दो दिन में सभी को बता देंगे. इससे पहले, शनिवार को कर्नाटक में सिद्धरमैया और उनकी सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए थे और यहां से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था.

Share:

Next Post

उज्जैन में 4 लोगों ने ईसाई धर्म को छोड़कर अपनाया सनातन

Mon May 22 , 2023
उज्जैन। देश में इन दिनों हिंदुत्व का मुद्दा (Hindutva issue) कहीं न कहीं चर्चा में बना हुआ है। चाहे राजनीति (Politics) हो या चाहे फिल्म। हिंदू धर्म (Hindu Religion) के विचारों से प्रभावित होकर कई गैर हिंदू सनातन धर्म को अपना रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उज्जैन (Ujjain) में भी चार लोगों ने […]