बड़ी खबर

किसानों को PM मोदी की सौगात, 1 लाख करोड़ की योजना लॉन्च


नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने रविवार को कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक लाख करोड़ रुपए का कृषि अवसंरचना कोष बनाने को मंजूरी दी थी। यह कोष कृषि-उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कृषि क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनियों और कटाई बाद फसल प्रबंधन में किसान समूहों की मदद के लिए बनाया गया है।

साथ ही मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 8.55 करोड़ से अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपए की छठी किस्त जारी की। यह राशि सीधे किसानों के खातों में डाल जाती है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस नए कोष का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

विश्‍वभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 2 करोड़ हुआ

Sun Aug 9 , 2020
जिनेवा । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. ब्राजील में बीते दिन 841 मौत के बाद यहां कुल मौत का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में पिछले दिन 2.61 लाख नए मामले आए, जबकि 5604 लोगों की मौत हुई. अबतक 1.97 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस […]