बड़ी खबर

INDIA गठबंधन का संयोजन बनने से नीतीश ने किया इंकार,  कहा-लालू को बना दीजिए संयोजक !

पटना (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर INDIA अलायंस की बैठक हुई, लेकिन इसमें कोई बड़ा फैसला अब तक सामने नहीं आया है. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार को इस बैठक में इंडिया गठबंधन का संयोजक घोषित किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने स्वयं ही इनकार कर दिया. यहां तक कि उन्‍होंने लालू यादव के नाम की पैरवी कर दी.नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं. उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए.

जानकारी मिल रही है कि INDIA गठबंधन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संयोजक पद का प्रस्ताव नीतीश कुमार को दिया गया लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया। अब ममता बनर्जी से चर्चा के बाद संजोयक पद का फैसला किया जाएगा। बता दें कि इंडी गठबंधन की बैठक में 10 पार्टियां शामिल हुई हैं।



नीतीश ने कहा कि मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। गौरतलब है कि आज इंडिया अलायंस की वर्चुअल बैठक हो रही है। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत अन्य नेता नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद हैं। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। बता दें कि बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें कि इस बैठक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं थे. कहा जा रहा है कि उनके कुछ कार्यक्रम पहले से तय थे इसलिए वे शामिल नहीं हुए. लेकिन, नीतीश कुमार, लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, स्टालिन, समेत कई बड़े नेता इस मीटिंग में शामिल थे.

Share:

Next Post

इंदौर: सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां शुरु, कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

Sat Jan 13 , 2024
कलेक्टर आशीष सिंह ने विभागों द्वारा तैयार प्रस्तावों की समीक्षा की इंदौर। इंदौर जिले में सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न बैठक में सिंहस्थ के लिए विभिन्न […]