देश

न बजा अलार्म, न कोई आया बचाने, 20 मिनट तक 12 छात्रों की लिफ्ट में अटकी रही सांसें

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में बीटा-2 क्षेत्र थाना के एसएल टावर में शुक्रवार रात 12 छात्र एक लिफ्ट में फंस गए और उन्हें करीब 20 मिनट बाद बाहर निकाला जा सका. कमर्शियल बेल्ट स्थित एक कोचिंग संस्थान के इन छात्रों का आरोप है कि घटना के दौरान लिफ्ट का अलार्म भी काम नहीं कर रहा था. छात्रों ने कहा कि उन्होंने लिफ्ट में फंसने के बाद शोर मचाया और अलार्म का बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था.

उन्होंने बताया कि लिफ्ट में मौजूद छात्रों ने मोबाइल से कॉल कर संस्थान के शिक्षक एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी. बीटा -2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल ने वहां पहुंचकर छात्रों को लिफ्ट से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के परिजन या कोई छात्र इस मामले में शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.


लिफ्ट में नहीं लगा था CCTV
लिफ्ट में फंसे छात्रों ने बताया कि अलार्म बटन भी काम नहीं कर रहा था. इतना ही नहीं सीसीटीवी भी नहीं मौजूद था. हालांकि यह भी कहा गया कि वजन ज्यादा होने की वजह से यह समस्या आई. जिस पर कहा गया कि वजन ज्यादा होता तो लिफ्ट चलती ही नहीं. बता दें कि नोएडा में लिफ्ट को लेकर तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं.

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, उनके ऑफिस में 2 बार आया फोन

Sat Jan 14 , 2023
नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. आज सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला चौक स्थित नितिन गडकरी के ऑफिस में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया. किसी अज्ञात शख्स ने दो बार फोन कॉल किया. पहली कॉल 11:30 बजे आई, इसके 10 […]