टेक्‍नोलॉजी

ना रिचार्ज का झंझट, ना इंटरनेट की टेंशन, पूरी जिंदगी होगी फ्री में बात, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर काम फोन के जरिए ही होते हैं. फोन एक तरीके से सभी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. ऐसे में आपको जरूरत होती है कि आपके फोन में हमेशा रिचार्ज रहे और आपका काम कभी न रूके. अगर हम बात करें रिचार्ज प्लान्स की तो कई लोग बार-बार इतने महंगे प्लान नहीं ले पाते हैं लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने जरूरत नहीं आज हम आपको यहां एक ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे जिसमें आपको रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा और आप फोन पर लंबी बातें भी कर सकेंगे. इस ऐप में मुफ्त में वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं.

Bluetooth Walkie Talkie
आप Bluetooth Walkie Talkie ऐप के जरिए किसी से भी कहीं पर भी लंबी बातें कर सकते हैं. अगर आप फ्री कॉलिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसे प्ले स्टोर से इन्सटॉल कर सकते हैं. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपका इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें.


Bluetooth Walkie Talkie को ऐसे करें यूज

  1. इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद यहां आपको वाई-फाई और रिफ्रेश करने के दो ऑप्शन शो होंगे.
  2. एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप इस ऐप की सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको जिस इंसान से बात करनी है उसे भी इस ऐप को इंस्टॉल करने को कहें और इस प्रोसेस को फॉलो कराएं.
  3. इसके बाद आपको स्कीन पर जो दो ऑप्शन शो हो रहे हैं उन पर क्लिक करें.
  4. यहां आपको नियरेस्ट सभी ब्लूटूथ डिवाइसेज की एक लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से आप उस डिवाइस को सिलेक्ट करें जिससे आप बातें करना चाहते हैं.

ध्यान दें कि इस ऐप की रेंज 100 मीटर तक ही जाती है. यानी आप 100 मीटर की रेंज में आने वाले किसी भी इंसान से बात कर सकते हैं जिसके पास ये ऐप हो.

Share:

Next Post

खेत में गाय घुसने की बात पर गर्भवती को पेट में मारी लात, पति पर धारदार हथियार से हमला

Sun Mar 26 , 2023
इन्दौर। गेहूं के खेत में गाय (Cow) घुसने की बात पर हुई कहासुनी में आरोपियों ने दम्पति को जातिसूचक शब्द कहे। आरोपियों ने गर्भवती महिला (pregnant woman) के पेट में लात मारते हुए उसके पति और गाय पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया। बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) से मिली जानकारी के अनुसार मामला […]