देश

बिहार में कोई सियासी संकट आने वाला नहीं: नीतीश कुमार

पटना । नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने तेवर में नजर आए। उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार में कोई नया सियासी संकट आने वाला नहीं है। नए साल के पहले दिन नीतीश कुमार पुराना सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे और साफ शब्दों में कहा कि सबकुछ स्मूथ चल रहा है, कहीं कोई संकट आने वाला नहीं है। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि अब वे सप्ताह में एक दिन मुख्य सचिवालय जरूर आएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने आज से ही कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहले मुख्य सचिवालय हमेशा आते थे। लेकिन हाल के दिनों में यहां आना कम कर दिया था। अब वे यहां बराबर आएंगे और यहीं से सभी सरकारी कामकाज की समीक्षा करेंगे। सप्ताह में कम से कम एक दिन तो वे सचिवालय जरूर आएंगे उन्होंने कहा कि वे लगातार काम करते हैं और काम में ही विश्वास करते हैं। लिहाजा इस नए साल में भी काम करते रहेंगे। 

काम करना ही मेरा अंतिम लक्ष्य:

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी योजना को बनाने, उसे लागू करने और उसका फायदा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सतत निगरानी की जरूरत होती है। इसलिए वे लगातार इन कामों में लगे रहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि इसके लिए उन्हें फील्ड में जाकर भी अनुभव लेना पड़ता है। इसलिए वे काम करते हैं, कामों पर निगरानी रखते हैं और नये साल में भी वे अपना काम जारी रखेंगे। एजेंसी

 

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर से लेकर मां चामुंडा मंदिर तक दिखा भक्तों का सैलाब

Fri Jan 1 , 2021
उज्‍जैन। नववर्ष 2021 की पहली सुबह का आगाज धार्मिक नगरी के वासियों ने देव दर्शन के साथ किया। महाकाल मंदिर से लेकर शहर के मध्य बने मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दे रहा है। 2020 की कड़वी यादों को भुलाकर शहरवासी नया वर्ष सभी के लिए अच्छा व्यतीत हो […]