इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वच्छता सर्वे-2022 से इंदौर के बाहर होने का कोई प्रस्ताव नहीं

  • संभागायुक्त के बयान के बाद केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय डायरेक्टर ने दिया स्पष्टीकरण, निगमायुक्त ने शुरू करवाई तैयारियां

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की तैयारी में जहां नगर निगम (municipal Corporation) पूरी ताकत से जुटा है, वहीं अभी 26 जनवरी को निगम प्रशासक (corporate administrator) और संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) ने यह बयान दे दिया कि संभव है कि इंदौर को इस सर्वेक्षण से बाहर रखा जाए। इस पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Ministry of Urban Development) के डायरेक्टर विनय झा (Director Vinay Jha) ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इंदौर को इस स्पर्धा से बाहर रखने का कोई प्रस्ताव नहीं है और ना इस संबंध में कोई चर्चा हुई है। यह भी महत्वपूर्ण है कि 26 जनवरी को ही इंदौर में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Startup Conclave) में स्वच्छता में छक्का लगाने की जिम्मेदारी भी निगम को सौंप दी।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आयोजित इस कॉन्क्लेव में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता को लेकर देश और दुनिया में इंदौर का नाम लिया जाता है और अब छक्का लगाए बिना बात बनेगी भी नहीं। दूसरी तरफ इसके पूर्व नगर निगम परिसर में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल संभागायुक्त (divisional commissioner) ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 से इंदौर को बाहर रखा जा सकता है और इंदौर आईकॉनिक सिटी के रूप में रहेगा, ताकि अन्य शहरों को नम्बर वन बनने का मौका मिल सके। संभागायुक्त के इस बयान के बाद भोपाल-दिल्ली तक हलचल मच गई, जिसके चलते शहरी विकास मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के डायरेक्टर विनय झा ने बयान दिया कि फिलहाल तो इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है और ना ही इंदौर को आईकॉनिक सिटी के रूप में स्पर्धा से बाहर रखने का कोई निर्णय मंत्रालय ने लिया है।


ये किसी के व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं। विभागीय स्तर पर अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दूसरी तरफ निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर सिटी बस ऑफिस (city bus office) में समीक्षा बैठक ली, जिसमें अपर आयुक्त संदीप सोनी (Additional Commissioner Sandeep Soni), अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा (Superintending Engineer Mahesh Sharma), निगम के समस्त झोनल अधिकारी एनजीओ हेड (Zonal Officer NGO Head) एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के नाम्र्स अनुसार की जाने वाली कार्रवाइयों के संबंध में प्रत्येक वार्डवार व झोनवार झोनल अधिकारियों से जानकारी ली गईं तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आयुक्त ने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड में जहा पर भी बेकलेन है और वहां पर सीवरेज लाइन डली हुई है, उस बैकलेन को पक्की करना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार फुटपाथ पर रिपेयरिंग (pavement repair) की आवश्यकता हो तो वह कार्य भी पूर्ण करा लिया जाए। शहर सौंदर्यीकरण की दृष्टि से मिडियन तथा डिवाइडरों पर पौधारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये, वॉल पेंटिंग, शौचालय-मूत्रालय की साफ सफाई सुनिश्चित (ensure cleanliness) कर ली जाए। सर्वेक्षण के नाम्र्स अनुसार शौचालय मूत्रालय में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को भी पूर्ण कर लिया जाए। आज सुबह निगमायुक्त ने नवलखा चौराहा से आजाद नगर (Navlakha Chauraha to Azad Nagar) होते हुए डेली कॉलेज और जेल चौराहा से मूसाखेड़ी तक निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण भी किया और खुली जमीन पर ग्रीन बेल्ट व प्लांटेशन के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

चीन ने दी खुली धमकी, अमेरिका ने ताइवान की आजादी का किया समर्थन तो होगी जंग

Sat Jan 29 , 2022
बीजिंग: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में मौका देख रहे चीन ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उसने ताइवान की आजादी का समर्थन किया तो दोनों महाशक्तियों के बीच सैन्‍य संघर्ष हो सकता है। दक्षिण चीन सागर में तनावपूर्ण माहौल के बीच अमेरिका में चीन के राजदूत किन गांग ने […]