विदेश

ट्रंप में 24 घंटे से वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा

वॉशिंगटन । कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब काम पर वापस लौट आए हैं. ट्रंप के डॉक्टर ने कहा है कि उनमें 24 घंटे से भी ज़्यादा समय से कोविड का कोई लक्षण नहीं है और चार दिन से ज़्यादा वक़्त से उन्हें बुखार भी नहीं आया है.

डॉ. सीन कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति को शुक्रवार को अस्पताल जाने के बाद से अतिरिक्त ऑक्सीजन की ज़रूरत भी नहीं पड़ी है. उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि ‘वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं’. वाइट हाउस के मुताबिक़ वो काम के लिए ओवल ऑफिस आने लगे हैं.

डॉ कॉनले की रिपोर्ट के मुताबिक़, “ट्रंप की शारीरिक जांच सामान्य रही और ऑक्सीजन सेचुरेशन और रेस्पिरेटरी रेट स्थिर है.” रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, “5 अक्टूबर को उनके शरीर में सार्स-कोव-2-आईजीजी एंटीबॉडी मिली.” डॉक्टर ने कहा कि “हम उनकी सेहत पर क़रीबी नज़र बनाए हुए हैं, कुछ और पता चलने पर मैं आपको जानकारी दूंगा.”

राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार दोपहर ओवल ऑफिस पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों के मुताबिक़ मेक्सिको की खाड़ी में डेल्टा तूफान और अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहन पैकेज पर डेमोक्रेट्स के साथ ताज़ा बातचीत की जानकारी दी गई. अस्पताल से लौटने के बाद ट्रंप घर से काम करने के बजाए ओवल ऑफिस जा रहे हैं. साथ ही देश के नाम संबोधन और चुनाव अभियान फिर से शुरू करने पर ज़ोर दे रहे हैं. हालांकि उनके ज़्यादातर सहयोगी और स्टाफ के सदस्य सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ व्हाइट हाउस में अब ज़्यादा लोग मास्क पहने दिख रहे हैं. ट्रंप को संक्रमण होने से पहले मास्क को लेकर ढीला रवैया अपनाने के चलते व्हाइट हाउस की विरोधियों ने आलोचना की थी.हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले और पॉज़िटिव आने वाले कई लोगों की जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन अब भी ये स्पष्ट नहीं है कि व्हाइट हाउस में कुल कितने लोग वायरस की चपेट में आए. अभी तक व्हाइट हाउस के कम से कम नौ कर्मचारियों का टेस्ट पॉज़िटिव आया है, लेकिन ये क्लस्टर कहीं ज़्यादा बड़ा हो सकता है.

Share:

Next Post

US Election: माइक पेंस पर कमला हैरिस का तीखा हमला

Thu Oct 8 , 2020
वॉशिंगटन । अमेरिका में होने जा रहे चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सबसे बड़ी नाकामी करार दिया है। उप राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ डिबेट में उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों ने देश के इतिहास में […]