विदेश

पाकिस्तान में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थी नहीं आ रहे : सेना


इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) से लगी सीमा (Border) पर अफगान शरणार्थी (Afghan refugees) बड़ी संख्या में नहीं(Not in large number) हैं और जिन लोगों के पास (People who have) पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए वैध दस्तावेज (Valid documents to enter) हैं, उन्हें हीं जाने दिया जा रहा है (Being let go) । एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के निदेशक जनरल बाबर इफ्तिखार के मीडिया ब्रीफिंग के हवाले से कहा कि सीमा पार और अन्य सीमा चौकियां अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए खुली हैं क्योंकि यह एक जमीन से घिरा देश है और मानवीय आधार पर सीमाओं को अनिश्चित काल तक बंद रखना अनुचित है।
अधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने नागरिकों को वापस घर ले जाने में मदद करने के लिए, सैन्य और वाणिज्यिक विमानों सहित पाकिस्तान में अफगानिस्तान से 113 उड़ानें आई और 5,000 विदेशियों को निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने शांति प्रक्रिया में अपनी उचित भूमिका निभाई और हमेशा अफगानिस्तान में शांति का समर्थन किया क्योंकि युद्ध और अशांति की वजह से अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।
“हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है …86,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 152 बिलियन पीकेआर (912 मिलियन डॉलर) आर्थिक नुकसान हुआ है।”

Share:

Next Post

बीजेपी MLA बोले- सुल्तान गुलामी की दिलाता है याद, बदला जाए सुल्तानपुर का नाम

Sun Aug 29 , 2021
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) का नाम बदलकर कुशभवनपुर (Kush Bhawanpur) करने की लंबे समय से यहां के निवासी मांग कर रहे थे. वहीं, लम्भुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी (BJP MLA Devmani Dwivedi) ने नाम बदलने की मांग उठाई है. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर का […]