बड़ी खबर

नोएडा की बस्‍ती में लगी आग, 200 झुग्गियां हुई खाक, दो बच्‍चों की मौत

नोएडा। नोएडा फेस-3 के बहलोलपुर (Bahlolpur of Noida Sector 63) इलाके में झुग्गियों (Slum) में आग लगने की खबर आ रही है. इस हादसे में 2 छोटे बच्चों की मौत ( 2 child death) हो गई है. पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है जब यह हादसा हुआ उस दौरान बच्चे सो रहे थे. उन्होंने बताया है कि बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. बच्चों की उम्र 2 से 3 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने दुर्घटना में 02 बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.



सीएम योगी (CM Yogi) ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रभावितों को हर सम्भव राहत और मदद प्रदान की जाए. जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर में बनाई गई तकरीबन 150 से 200 झुग्गियों में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस आग में झुलसने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक इस आग में और कई लोग लापता हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है इसलिए दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सब जल कर खाक हो चुका है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने झुलसे लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने वालों को 12700, एक हफ्ते से कम समय तक अस्पताल में रहने वालों को 4300 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है.
जिनकी झुग्गियां आग की विकराल लपटों की भेंट चढ़ गई हैं, उनको भी 4100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को कपड़े के लिए 1800 और बर्तन, घरेलू सामग्री के लिए 2000 रुपये दिए जाएंगे. जिलाधिकारी के अलावा नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने अफसरों की टीम भेज मौका मुआयना कराया है.
जिला आपूर्ति अधिकारी को बहलोलपुर भेजा गया. पीड़ित परिवारों में खाने-पीने का सामान बांटा गया. शहर के सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की गई जिससे गरीबों की मदद की जा सके. नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने आग पर काबू पा लिए जाने की जानकारी दी और कहा कि लोगों से एहतियात के साथ झुग्गियों की ओर जाने को कहा जा रहा है.

Share:

Next Post

दिल्ली में किन्‍नर लीडर की हत्‍या, 55 लाख की दी थी सुपारी

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्‍ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने इनामी कांट्रैक्ट किलर्स (Contract killer) को गिरफ्तार कर नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुए एक किन्नर की हत्या (Transgender Murder) का खुलासा किया. पहले अपराधी पर 1 लाख और दूसरे पर 50 हजार का इनाम था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि किन्नरों के इलाके में […]