टेक्‍नोलॉजी

Nokia भारत में जल्‍द लेकर आ रही अपना नया टैबलेट, जानें किन खूबियों होगा लैस

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global अपना लेटेस्‍ट Nokia T20 टैबलेट को कल यानि 06 अक्‍टूबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने वाली है। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च के बाद जल्द ही Nokia लाइसेंस कंपनी HMD Global का यह टैबलेट भारत में भी दस्तक देने वाला है। जी हां, लेटेस्ट लीक के अनुसार इस टैबलेट को Bureau of Indian Standards (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह टैबलेट जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह टैबलेट सबसे पहले जुलाई में सामने आया था, जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन UAE और UK रिटेलर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हुए थे।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Nokia T20 टैबलेट को Bureau of Indian Standards (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। दो मॉडल नंबर TA-1392 और TA-1397 को बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। हालांकि, बीआईएस सर्टिफिकेशन के जरिए टैबलेट के किसी प्रकार के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आती है, लेकिन इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबली इसे कल यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Nokia T20 टैबलेट कीमत (expected)
यह टैबलेट सबसे पहले जुलाई में सामने आया था, जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन यूके रिटेलर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हुए थे। नोकिया टी20 टैबलेट की कीमत Wi-Fi only वेरिएंट के लिए GBP 185 (roughly Rs. 18,600) हो सकती है, जबकि Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की कीमत GBP 202 (लगभग 20,300 रुपये) होगी।

[relpsot]
Nokia T20 टैबलेट फीचर्स (expected)
इस टैबलेट में 10.36 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। रिटेल लिस्टिंग के जरिए संकेत मिले हैं कि नोकिया टी20 टैबलेट में ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें, दो टैबलेट मॉडल नंबर TA-1392 और TA-1397 के साथ रशियन सर्टिफिकेशन साइट पर जून में स्पॉट किए गए थे। माना जा रहा है कि यह नोकिया टी20 टैबलेट्स के दो वेरिेंट्स हो सकते हैं।

Share:

Next Post

कोरोना के बहाने कर दी मां की हत्या, घर में लाश के साथ गुजारे 2 महीने

Tue Oct 5 , 2021
नई दिल्ली: कलयुगी बेटे ने मां के साथ जो किया उसे जान हर कोई हैरान रह जाएगा. UK के पेम्ब्रोक डॉक टाउन में रहने वाले डेल मॉर्गन (Dale Morgan) ने बेडरूम में ही अपनी मां की निर्मम तरीके से हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वो दो महीने तक घर में ही मां […]